रायगढ़

रायगढ़:ट्रक के नीचे आराम करना चालक को पड़ा भारी,इलाज के दौरान हुई मौत…देखिए वीडियो

रायगढ़ शहर व जिले की छोटी-बड़ी खबरों के लिए संपर्क करें….98279-50350

खालसी की गलतीं से गई जान..

रायगढ़ जिले में सड़क दुर्घटनाओं का सिलसिला थंबनेल का नाम नहीं ले रहा है, दुर्घटनाएं शहर के अंदर ग्रामीण अंचलों के सड़कों पर देखने को मिल रहा है। ऐसी एक घटना बीते दिन सावित्री नगर शराब दुकान के पास घटित हुई थी।

जिसमे ट्रक के नीचे चालक को आराम करना भारी पड़ गया और खलासी की गलती,लापरवाही से चालक ट्रक के पहिए के चपेट में आ गया  जिससे उसकी इलाज के दौरान  मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक सीतेश साहरे पिता राजाराम उम्र 34 साल बालाघाट थाना लाल बर्रा  मध्यप्रदेश का रहने वाला है। ट्रक चालक 20 जून को एम एच 16 बीसी 7222 में आमगांव से चावल लेकर आया था।

जहां सावित्री नगर स्थित गोदाम में चावल को अनलोडिंग करने के पश्चात दोपहर में आराम करने के लिए ट्रक के नीचे ही लेट गया था।

इस बीच करीब 4:30 के आसपास ट्रक का खलासी वाहन को आगे पीछे करने के ट्रक में चढ़ गया और उसे यह भी याद ना रहा की नीचे चालक सो रहा है।ऐसे में जब वह ट्रक को चालू कर आगे पीछे किया तो चालक चपेट में आकर दर्द से चीखने चिल्लाने लगा।

शोर को सुनकर अन्य प्रत्यक्षदर्शियों ने आवाज लगाकर वाहन को रुकवाए,ततपश्चात पूरे घटनाक्रम की जानकारी डायल 112 द्वारा पुलिस को देते हुए, घायल को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर के जहां उसकी मृत्यु हो गई। वही मृतक के परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम व अन्य कानून प्रक्रिया को डॉक्टरों द्वारा पूरा किया गया…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!