Blog

अखिल भारतीय सिंधी समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बने कमल अम्बवानी…

नई दिल्ली/अखिल भारतीय सिंधी समाज की राष्ट्रीय पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी की घोषणा,आंनद सबधाणी राष्ट्रीय महासचिव एवं राधा राजपाल,अ.भा.महिला सिंधी समाज की राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित….

भारत देश की सिंधी समाज की सबसे सक्रिय संस्था अखिल भारतीय सिंधी समाज (रजि.) नई दिल्ली के गोवा में सम्पन्न राष्ट्रीय सम्मेलन की साधारण सभा में त्रिलोक दीपानी को राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया था, राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा आज राष्ट्रीय पदाधिकारियों एवं कार्यकारणी की घोषणा।

कमल अम्बवानी कर काननू सलाहकार….

की गई जिसमें राष्ट्रीय संरक्षक, सलाहकार, एवं पदाधिकारियों में महासचिव पद पर आनंद सबधाणी एवं कोषाध्यक्ष नील कुमार बच्चानी एवं अ.भा. महिला सिंधी समाज की राष्ट्रीय अध्यक्ष राधा राजपाल घोषित की गई, यह संस्था विगत 60 वर्ष से निरंतर समाज सेवा के उल्लेखनीय कार्य करती रही है, सिंधी समाज की यह एकमात्र संस्था है जो कि नई दिल्ली में रजिस्टर्ड है,

उक्त संस्था के नाम “अखिल भारतीय सिंधी समाज” नई दिल्ली का नाम भी कापी राईट कानून के अंतर्गत ट्रेडमार्क रजिस्टर्ड है जिससे उक्त संस्था के मिलेजुले नाम का कोई अन्य उपयोग नहीं कर सकता है, यह संस्था सिंधी समाज को एकता एवं शासन से हक दिलवाने का हमेशा प्रयास करती रहती है एवं कई समाज हित के उल्लेखनीय कार्य किये है।

अखिल भारतीय सिन्धू सभा… अध्यक्ष….

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में विगत दिनों छत्तीसगढ़ प्रदेश स्तरीय अखिल भारतीय सिंधु सभा के सम्मेलन हुआ…जहा रायगढ़ शहर से अजय खत्री अध्यक्ष भारतीय सिंधु सभा हुए सम्मानित”

बता दे अजय खत्री एक बहुत मिलनसार युवा होने के साथ-साथ प्रत्येक धार्मिक सामाजिक आयोजन में बढ़ चढ़कर सेवा देते हैं और वर्तमान में अखिल भारतीय सिंधु सभा रायगढ़ इकाई अध्यक्ष, पूज्य सिंधी खानपुर पंचायत कोषाध्यक्ष,सह अध्यक्ष चेटीचँड महोत्सव समिति,श्री झूलेलाल मंडली रायगढ़, अनेक पदों पर रहते हुए अपनी सेवाएं दी और…आगे भी दे रहे है….

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!