बड़ी खबर

CG:मेडिकल कॉलेज रोड पर अवैध प्लॉटिंग”अफसर ने कहा शिकायत पत्र में महेंद्र जयसवाल का नाम…देखिए वीडियो

एसडीएम ने किया मौका मुआयना, तहसीलदार से मांगा 7 दिनों में जवाब….

रायगढ़।शहर के कई क्षेत्रों में स्थानीय हल्का पटवारी की मिलीभगत से जहां निजी जमीनों पर बिना विधिवत अनुमति के अवैध प्लाटिंग का काम जोर शोर से चल रहा है तो वही कुछ अन्य स्थानों में पदस्थ हल्का पटवारियों के द्वारा बिना सक्षम न्यायालय की अनुमति के ही आबंटन भूमि का बिक्री नकल जारी किया जा रहा है।

इन मामले को भी अब जिला प्रशासन गंभीरता से लेने वाला है। प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि जिले में भूमि को अवैधानिक तरीकों से टुकड़ों में काट कर बिक्री करने वालों की खैर नहीं होगी। पहले तो ऐसी सभी रर्जिस्ट्रियों का नामांतरण निरस्त  किया जाएगा,बाद में रजिस्ट्री शून्य कराई जायेगी-

इन कृत्यों में संलिप्त लोगों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया जाएगा।

बताया जा रहा है~कि तत्कालीन कलेक्टर तारण प्रकाश सिंह के कार्यकाल में हुई कार्यवाही के बाद कुछ दिनों तक असक्रिय रहे भूमाफियाओं ने हाल फिलहाल पुनःबेखौफ अवैध प्लॉटिंग करने का कोई मौका नहीं छोड़ा।उन्होंने जहां पाया वहां बड़े पैमाने पर अवैध प्लाटिंग की।हल्का पटवारियों ने भी इन कार्यों में उनका भरपूर साथ दिया। यही वजह है,कि रायगढ़ शहर में अवैध प्लॉटिंग की फसल पुनः लहलहाने लगी है।

हाल ही में अवैध प्लाटिंग के दो मामले पहला बड़े अतरमुड़ा क्षेत्र में एमसीबी के पिछे नदी किनारे और 100 बिस्तर अस्पताल से थोड़ा आगे ग्राम नावापाली के मेन रोड…से लगा हुआ

शहर और आसपास के इलाकों में भूमाफिया तेजी से सक्रिय हुए हैं। चुनाव तक जो काम अटके हुए थे अब वहां धड़ाधड़ प्लॉटिंग हो रही है। मेडिकल कॉलेज रोड पर दस एकड़ में प्लॉट काटे जाने की जांच करने एसडीएम पहुंचे। उन्होंने मौका जांच कर पुसौर तहसीलदार को रिपोर्ट 7 दिनों में देने को कहा है….

इस मामले में स्थानीय सूत्रों के मुताबिक़ रायगढ़ शहर के अतरमुड़ा क्षेत्र में एमसीबी अस्पताल के आगे आदिवासी आबंटित भूमि और सरकारी भूमि पर की जा रही अवैध प्लाटिंग की पृथक जांच की जा रही है,जिसमे संलिप्त भूमाफिया महेंद्र जयसवाल और रायगढ़ के एक बड़े दलाल किसी पटेल का नाम पहली बार सामने आया है,

इसके अलावा टीवी टावर क्षेत्र में बाकी अन्य लोगो को भी चिन्हाकित किया जा रहा है। यहां भी विधि संगत कार्यवाही करते हुए जिला प्रशासन अवैध कब्जा और अवैध प्लाटिंग का काम पूरी तरह से रोकने जा रहा है।

क्या कहते हैं..एसडीएम

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!