छत्तीसगढ़बरमकेला

CG:इतने कांग्रेस नेताओं की कुर्सी खतरे में…बदलाव के आसार~पढ़िए न्यूज़ मिर्ची~24

रायगढ़ शहर व जिले की छोटीबड़ी खबरों केलिए संपर्क~98279~50350

रायगढ़।छत्तीसगढ़ कांग्रेस में नगरीय निकाय चुनाव तक अभी बदलाव के आसार नजर नहीं आ रहे हैं, लेकिन खाली पदों पर नियुक्तियों के लिए मंजूरी मिल गई है, जल्द नियुक्तियां की जाएंगी।

बताया जा रहा है कि करीब 50 प्रदेश सचिवों की कुर्सी खतरे में है। वर्तमान में 140 प्रदेश सचिव हैं, जो हटाने के बाद सिर्फ 90 ही बचेंगे।

कांग्रेस पार्टी अभी निकाय चुनाव को लेकर फोकस कर रही है। पार्टी में बदलाव के बजाए कई संगठनात्मक और राजनीतिक टास्क को पूरा करने पर जोर है। कांग्रेस की कोशिश है कि चुनावों तक पार्टी पूरी तरह से एक जुट होकर साथ रहे। विधानसभा और लोकसभा में अच्छे रिजल्ट नहीं आने पर छत्तीसगढ़ की डायरेक्ट दिल्ली से निगरानी हो रही है।

पार्टी के रणनीतिकार विधानसभा में एक सचिव के हिसाब से 90 पदों पर ही नियुक्ति के पक्ष में हैं। लोकसभा चुनाव के दौरान कुछ सचिव पार्टी छोड़कर चले गए थे। कई सचिव पद पर बने तो रहे, लेकिन निष्क्रिय रहे। ऐसे कमजोर परफॉर्मेंस वाले पदाधिकारियों को भी हटाया जा सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!