CG:यहां से निकली बस को ट्रक ने मारी टक्कर”मची चीखपुकार~हादसे में दर्जन भर से ज्यादा यात्री~आगे पढ़िए न्यूज़ मिर्ची~24
रायगढ़ शहर व जिले की छोटी बड़ी खबरों के लिए संपर्क करें…9827950350
रायगढ़।छत्तीसगढ़ के धमतरी में बस और ट्रक के बीच भीषण हादसा हुई है,इस सड़क दुर्घटना में बस सवार दर्जन भर से ज्यादा लोग घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है!
जानकारी के मुताबिक घटना भखारा थाना इलाक़े की बताई जा रही है,जहां बीते रात बस धमतरी से 50 से भी ज्यादा लोगों को लेकर अंबिकापुर,मैनपाट घूमने जाने के लिए निकली थी,उसी दौरान बस कोसमर्रा के पास रुकी हुई थी तभी पीछे से आ रही ट्रक ने बस को जोरदार टक्कर मार दी,जिससे बस के पिछ्ले हिस्से का परखच्चे उड़ गया।
स्थानीय मीडिया के बताएं मुताबिक इस हादसे के बाद मौके पर चीखपुकार मच गई थी, वहीं दर्जन भर से अधिक लोग घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है,
इधर मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को अस्पताल भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।