गौ माता की सेवा के लिए हमेशा तत्पर बजरंग दल~संजय शर्मा
रायगढ़।कांग्रेस नेता और युवा पत्रकार संजय शर्मा ने न्यूज़ मिर्ची 24 से बात करते हुए कहां की राजीव नगर मोहल्ले में एक गौ माता बहुत तकलीफ से दीवाल के दोनों बीचो-बीच फांसी हुई थी…उनके द्वारा फोन करने पर तत्काल बिना समय गवाई बजरंग दल के सेवारत वहां पहुंचे जिनके लिए एक आभार और नेक पहल के लिए साधुवाद दिया है।।।
उन्होंने आगे कहा कि समाज सेवा और गौ माता की सेवा के लिए हमेशा तत्पर है मेरे बड़े भैया प्रतीक शर्मा जी और उनके बजरंग दल के सदस्य जिसमे भैया अशोक, भैया सुमित और भैया जगजोत के साथ रेस्क्यू के लिये पहुँचे..तथा हमारे वॉर्ड क्रमांक 1 के गली नंबर 3 से फ़ोन किया और फ़ोटो वीडियो साँझा किया....
बजरंग दल गौ सेवा ने बिना देरी किए तत्काल अपनी गौ सेवा के सदस्यों के साथ राजीव नगर गली नंबर 3 पहुँचे और मोहल्ले वासियो एवम् पार्षद महोदय भैया अशोक के साथ रेस्क्यू आरंभ किया…
काफ़ी घण्टो के मशकत्त के बाद गौ माता को सकुशल निकाल कर चिकित्सा उपचार प्रारंभ हुआ…संजय शर्मा ने उनका धन्यवाद के अलावा क्या कहा पढ़िए नीचे
मैं हमारे बड़े भैया और उनकी पूरे सदस्यों को धन्यवाद देता हूँ और माता रानी आप सभी के ऊपर आशीर्वाद सदैव बनाये रखे यही माता रानी से कामना करता हूँ…