रायगढ़ टेलर कल्याण संघ ने रपटा पुलिया का समस्या का समाधान के लिए कलेक्टर को दिया ज्ञापन…
रायगढ़।चक्रधर नगर क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गोवर्धनपुर पुलिया कुछ दिनों से क्षतिग्रस्त हो गई है।।। जिसके चलते शहर और जिले की गाड़ियां का आवागमन प्रभावित हो रहा है।कई महिनों से पुलिया का निर्माण नहीं हो पा रहा है… इसी कड़ी में आज रायगढ़ टेलर कल्याण संघ ने रायगढ़ कलेक्टर कार्तिक गोयल को ज्ञापन दिया है-तथा कलेक्टर से मुलाकात कर इस समस्या का समाधान करने के लिए निवेदन भी किया है।
देखिए क्या लिखा है… ज्ञापन में
रायगढ टेलर कल्याण संघ अपने ज्ञापन में लिखित में एक आवेदन दिया है~इस आवेदन में उन्होंने रायगढ़ कलेक्टर से गुहार लगाई है~
श्रीमान कलेक्टर महोदय
विषय :-रपटा पुलिया का समस्या का निवारण हेतु ।
सविनय निवेदन यह है कि हमारी गांडियों लोकल प्लांटों (एम.एस.पी. इंडेगरों, शिवशक्ति, सांकम्बरी आदि) से परिवहन करती है। वर्तमान में मुख्य पुलिया (गोवर्धनपुर) क्षति ग्रस्त होने से गाड़ियों को आपके अनुमति से शहर के अदर से अवागमन रात 1 से 3 बजे तक किया जा रहा है। क्योंकि इस एरिया में 6 प्लांट हैं जिसमें 300 से 400 गाडियों प्रति दिन परिवहन का कार्य करती है। जिससे हमे असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। जिसके चलते गाड़ियों का ट्रीप कम हो रहा है, जिसके कारण गाड़ी मालिक गाड़ियों का किस्त, ट्रेक्स, इंसोरेश, नहीं भर पा रहे है।
अतः श्रीमान से निवेदन है कि रपटा पुलिया का निर्माण जल्द से जल्द करने का कष्ट करें। जब तक रपटा पुलिया का निर्माण नहीं हो जाता तब तक गांडियों का अवागमन रात को 12 बजे से सुबेरे 4 बजे तक किया जाये, अगर 2 से 3 दिन के अंदर पुलिया निर्माण कार्य शुरू नहीं होता हैं,तो हम लोगों को प्लांटों के खिलाफ आमरण अनशन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा जिसकी पुरी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
आवेदेक
रायगढ़ ट्रेलर कल्याण संघ जिलाध्यक्ष सुधीर सिंह