अपडेट न्यूज़…छात्रा की मौत इन कारणों से हुई…प्रिंसिपल ने बताया पुलिस को…यहां की रहने वाली थी”छात्रा…आगे पढ़िए न्यूज़ मिर्ची
रायगढ़ शहर में जिले की छोटी बड़ी खबरों के लिए संपर्क करें…98279~50350
रायगढ़।शहर के जूटमिल थाना क्षेत्र स्थित वैदिक स्कूल के हॉस्टल में एक 16 वर्षीय नाबालिग छात्रा की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है,जहां आनन फानन में स्कूल के जिम्मेदार कर्मचारी और छात्रों ने पहले पहले एक निजी हॉस्पिटल ले गए..जहां डॉक्टरों ने जिंदल हॉस्पिटल रिफर किया…
हार्ट अटैक या और कुछ…?
प्रिंसिपल द्वारा पुलिस को बताया गया है~कि दो-तीन दिन पहले छात्रा को सर्दी खांसी थी..आज सुबह बाथरूम गई थी बाथरूम में काफी समय होने के बाद भी नहीं निकली जहां पढ़ने वाले बच्चों ने देखा बेहोशी हालत में गिरी पड़ी थी,जिसकी जानकारी प्रिंसिपल को दी..दरवाजा तोड़कर छात्रा को बाहर निकाला बेहोशी की हालत में…जहां तत्काल अपेक्स हॉस्पिटल लेकर पहुंचे…वही डॉक्टरों ने उन्हें जिंदल हॉस्पिटल ले जाने के लिए कहा~डॉक्टरों के मुताबिक छात्रा को अटैक आया है..>>>
बहरहाल मृतिका पोता मालखरौदा की निवासी बताई जा रही है~परिवार साथ में है~जुटमिल पुलिस जांच में जुटी…