Blog

CG:मुख्य डाकघर के पीछे दोस्त के साथ आग ताप रहें~साहिल पर जानलेवा हमला”राजवीर पुलिस गिरफ्त में”कुलदीप और आलोक की सक्रियता से रायपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज जारी~आगे पढ़िए क्या है~पूरा मामला…

रायगढ़ शहर व जिले की छोटी-बड़ी खबरों के लिए संपर्क करें~98279-50350

रायगढ़।कोतवाली थाना क्षेत्र में शनिवार रात को एक युवक पर रायगढ़ शहर के कुछ आदतन बदमाशों ने लाठी डंडे और हथियार से जानलेवा हमला कर दिया।इस हमले में पीड़ित साहिल ठाकुर के सिर व चेहरे में गंभीर चोट आई है!

क्या था पूरा…मामला

एसपी बंगला स्थित मुख्य डाकघर के पीछे शनिवार की रात बूढ़ी माई मंदिर के पास रहने वाले दो दोस्त..आग ताप रहे थे.. अचानक से लाल कलर की स्विफ्ट फोर व्हीलर गाड़ी में आधा दर्जन भर युवक आ धमके~

जहां साहिल के साथ आग सेक रहा युवक हुआ वहां से नौ दो ग्यारह”इससे पहले कि साहिल कुछ समझ पाता लाठी डंडे से लैस बदमाशों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी।इस मारपीट से साहिल के चेहरे, सिर व शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट आई और लहूलुहान अवस्था में वह बेहोश होकर गिर गया।

उसे अंधमरा छोड़ कर युवक वहां से फरार हो गये। आस पास क्षेत्र के लोगों ने साहिल को उपचार के लिये रायगढ़ मेडिकल कालेज अस्पताल ले जाया गया..जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुये चिकित्सकों ने रायपुर रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि साहिल को रायपुर के बालाजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

lसाहिल का परिवार इलाज के लिए सक्षम नहीं…कुलदीप और आलोक सिंह की मदद से प्राइवेट में आयुष्मान सहायता से उपचार जारी…

बताया जा रहा है~कि रायगढ़ मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने जब गंभीर हालत में साहिल ठाकुर को रायपुर के एम्स हॉस्पिटल में रेफर कर दिया…जहां एम्स के डॉक्टरों द्वारा वेट करने के लिए उनके परिजनों को कहां गया…जिसकी जानकारी रायगढ़ के युवा और मिलनसार कुलदीप नर्सिंग को मिली तत्काल रायपुर के बालाजी हॉस्पिटल के सुप्रीमो देवेंद्र नायक जी से बात करके उसको इलाज के लिए एडमिट करवाया।। इसके अलावा अपने फोन के माध्यम से मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के करीबी और प्रेस ऑफिसर आलोक सिंह को  पूरी जानकारी दी~तथा मदद के लिए गुजारिश भी की-आलोक सिंह द्वारा आयुष्मान कार्ड में इलाज करने के लिए कहा गया!

एसपी दिव्यांग पटेल एक्शन में…

जैसे ही पूरी घटना की जानकारी रायगढ़ एसपी दिव्यांग पटेल को मिली तत्काल कोतवाली टीआई सहित साइबर टीम के जवानों को घटनास्थल भेजकर सभी आरोपियों के सीसीटीवी फुटेज देखने लिए कहा…सूत्रों के मुताबिक  हमलावर आदतन बदमाश बताये जा रहे हैं!

जिसमें जिला बदर सोनी पाण्डेय,के साथ मारपीट में”सन्नी सरदार,जस्सु सिंह, राजवीर सिंह,राजा कसेर व अर्जुन पटेल के नाम शामिल होने की बात सामने आ रही है।

वहीं पुलिस ने राजवीर सिंह को हिरासत में ले लिया है,तथा उसे पूछताछ की जा रही है। हालांकि बदमाशों ने किस कारण से साहिल के साथ मारपीट की है इसका खुलासा नहीं हो पाया है।

वहीं साहिल के परिजन भी उसका उपचार कराने साथ में गये हुए है~

लिहाजा उनके आने के बाद पुलिस द्वारा इस घटना की रिपोर्ट दर्ज करेगी।बहरहाल सरेआम हुई इस गुण्डागर्दी को पुलिस ने गंभीरता से लिया है, और सभी आरोपियों की खोजबीन शुरू कर दी है..!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!