Blog
रायगढ़ के पूर्व कलेक्टर समेत इतने लोगों की संपत्ति”ED ने की कुर्क~आगे पढ़िए अन्दर की न्यूज
रायगढ़ शहर व जिले की छोटीबड़ी खबरों के लिए संपर्क करें~98279~50350
भूमि,आवासीय संपत्ति, बैंक बैलेंस व फिक्स्ड डिपॉजिट की जब्त“
रायगढ़।डीएमएफ घोटाले में ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है। पूर्व IAS रानू साहू सहित 9 अधिकारियों व अन्य की संपत्ति अटैच की है।
ईडी की तरफ से मीडिया को दी गयी जानकारी के मुताबिक,रायपुर ने 9 दिसंबर को भूमि, आवासीय संपत्तियों, सहित 21.47 करोड़ रुपये की अचल और चल संपत्तियों की कुर्की की है।
जिन लोगों की संपत्ति कुर्की की गयी है। उसमें रानू साहू, आईएएस, माया वारियर, राधेश्याम मिर्जा, भुवनेश्वर सिंह राज, वीरेंद्र कुमार राठौड़, भरोसा राम ठाकुर, संजय शेंडे, मनोज कुमार द्विवेदी, ऋषभ सोनी और राकेश कुमार शुक्ला शामिल हैं।