हाईकोर्ट ने 5 IAS अफसरों को जारी किया नोटिस… इस मामले में देना होगा जवाब”और पहली पत्नी के रहते दूसरी शादी का मसला
रायगढ़ शहर व जिले की छोटी बड़ी खबरों के लिए संपर्क करें..98279-50350
रायगढ़।छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने अवमानना के एक मामले में पांच आईएएस को नोटिस जारी किया है। दरअसल राज्य सहकारिता विभाग के संयुक्त पंजीयक द्वारा एक पत्नी के रहते दूसरा विवाह करने के मामले में हाईकोर्ट के आदेश पर भी कार्रवाई नहीं हुई। जिसके बाद याचिकाकर्ता ने कोर्ट में अवमानना याचिका दायर की। जिसके बाद विभाग के पांच आईएएस अफसरों के खिलाफ अवमानना नोटिस जारी किया है।
आपको बता दें कि 25 अक्तूबर 2020 को बिलासपुर के विनय शुक्ला ने सहकारिता विभाग से शिकायत की थी कि बिलासपुर संभाग के तत्कालीन संयुक्त पंजीयक सहकारी संस्थाएं सुनील तिवारी द्वारा सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 22 का उल्लंघन करते हुए एक पत्नी के रहते हुए दूसरा विवाह कर लिया है। दूसरी पत्नी से उसका पुत्र भी है।
पहली पत्नी के रहते दूसरी शादी
पहली पत्नी को तलाक दिये बिना शादी करना धारा 166, 420, 34 एवं अन्य धाराओं के तहत अपराध है। इसलिए अधिकारी को निलंबित किया जाए। साथ ही विभागीय जांच कर उसे बर्खास्त कर, उसके विरुद्ध आपराधिक प्रकरण भी दर्ज करने की मांग की गयी। शिकायत पर जब अधिकारियों ने कार्रवाई नही की, तो 27 जुलाई 2021 को शिकायतकर्ता ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की।
कोर्ट के आदेश के बावजूद नहीं हुई कार्रवाई
जिसके बाद कोर्ट ने 29 सितंबर 2023 को कोर्ट ने संयुक्त पंजीयक के विरुद्ध इस मामले की 6 माह के भीतर जांच किए जाने के आदेश दिये। इसके बाद भी कोई कार्रवाई न होने पर 12 सितंबर 2024 को संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध हाईकोर्ट में अवमानना याचिका दायर की।
इन आईएएस अफसरों को जारी हुआ नोटिस
जिस पर सुनवाई करते हुए जस्टिस नरेंद्र कुमार व्यास की सिंगल बेंच ने हिमशिखर गुप्ता तत्कालीन सचिव सहकारिता, सीआर प्रसन्ना वर्तमान सचिव सहकारिता, रमेश शर्मा तत्कालीन पंजीयक सहकारिता, दीपक सोनी तत्कालीन पंजीयक सहकारिता और कुलदीप शर्मा वर्तमान पंजीयक सहकारिता को अवमानना नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है।
साय सरकार ने आज देर शाम कुछ जिलों के SP को किया इधर से उधर
रायपुर SSP बदले, लाल उमैद सिंह होंगे रायपुर के नये एसपी, इन IPS का भी तबादला
रायपुर एसएसपी संतोष कुमार सिंह का तबादला हो गया है। अब लाल उमैद सिंह रायपुर के नये एसपी होंगे। एसएसपी संतोष सिंह को एआईजी पुलिस मुख्यालय बनाया गया है। वहीं रवि कुर्रे को कोरिया का नया एसपी बनाया गाय है। सूरज सिंह परिवार को बालोद बटालियन ट्रांसफर किया गया है…