Blog
CG:आज इतने संशोधन विधेयक पेश होंगे”विधानसभा में…अवैध प्लाटिंग”आयुष्मान राशि का मुद्दा भी उठ सकता है~अपडेट अन्दर पढ़ें!
रायगढ़ शहर व जिले की छोटीबड़ी खबरों के लिए संपर्क करें~98279~50350
रायगढ़।राज्य विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन प्रश्न काल और ध्यानाकर्षण सूचनाओं पर चर्चा के अलावा प्रतिवेदन और 20 याचिकाएं सदन के पटल पर प्रस्तुत होगी। इसके अलावा सरकार की तरफ से 5 संशोधन विधेयक प्रस्तुत किए जाएंगे।
इनमें नगर निगम राजस्व और जीएसटी संसोधन विधेयक प्रमुख है। कल पेश 805 करोड़ रुपए के द्वितीय अनुपूरक बजट को लेकर आज पारित होगा।
भाजपा विधायक अनुज शर्मा आज विधानसभा में अवैध प्लाटिंग का मुद्दा भी उठा सकते है, जबकि विधायक विक्रम मंडावी आयुष्मान योजना की राशि न मिलने पर सरकार का ध्यान आकर्षित कर सकते हैं