Blog
सुशासन सप्ताह के अवसर पर गांव की ओर पहुंचा प्रशासन,घर पहुंचकर जाति प्रमाण पत्र और किसान किताब वितरित…किया गया!
कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के निर्देशन में जिले में 24 दिसंबर तक चलेगा सुशासन सप्ताह
रायगढ़/कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के निर्देशन में सुशासन सप्ताह 2024 के तहत’प्रशासन गांव की ओर…इस क्रम आज सुशासन सप्ताह के अवसर पर रायगढ़ जिले के रायगढ़ तहसील के ग्राम कोतरलिया निवासी…
घसिया उरांव,श्रेया उरांव,महेश रा,ऋषिकेश प्रधान,आर्यन प्रधान,खेमन निधि प्रधान और ग्राम आमलीभौना के निवासी छोटू उरांव,मलिक राम,निरंजन उरांव,नैतिक यादव,विद्या यादव को जाति प्रमाण पत्र तथा।
ग्राम छोटे अतरमुडा के निवासी प्रमोद बेरीवाल,अमरेंद्र पंडा को किसान किताब रायगढ़ तहसीलदार शिवकुमार डनसेना एवं रायगढ़ नायब तहसीलदार सुरेंद्र प्रताप कश्यप, हरनंदन द्वारा घर पहुंच कर प्रदान किया गया…