Blog
बड़ी खबर:रायगढ़ के एक मॉल में दो बदमाश हथियार लेकर घुसे धमकाने…जानिए फिर क्या हुआ
रायगढ़ शहर व जिले की छोटी बड़ी खबरों के लिए संपर्ककरें…9827950350
रायगढ़।कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत मंदिर चौक स्थित ग्रैंड मॉल में अभी कुछ देर पहले बड़ी घटना होते-होते टल गई….सूत्रों के द्वारा बताएं मुताबिक मॉल में दो युवक धार-धार चाकू और हथियार लेकर पहुंचे…जहां एक युवक को किसी बात को लेकर धमका रहे थें…जहां मौजूद लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम में दी जैसे ही..पॉइंट वायरलेस में वायरल हुई तत्काल मौके पर कोतवाली पुलिस पहुंचकर, दोनों हथियार लेस युवक को हिरासत लेकर सिटी कोतवाली थाना रवाना हुई..आगे की अग्रिम कार्रवाई में जारी!!… पुलिस के बताए मुताबिक दोनों युवक तुर्का पारा के निवासी बताए जा रहे हैं…