CG:नाबालिग 11 वीं की छात्रा ने अपनी जीभ को काटकर शिव मंदिर में चढ़ा दिया…

रायगढ़ शहर व जिले की छोटीबड़ी खबरों के लिए संपर्क करें~98279~50350
सक्ती।जिले में एक बड़ा मामला सामने आया है जिसने नाबालिग 11 वीं की छात्रा ने अपनी जीभ को काट शिव मंदिर में चढ़ा दिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार डभरा थाना के फ़ग़ूरम चौकी अंतर्गत ग्राम देवरघटा के सोंठी पारा निवासी कक्षा 11 वीं की नाबालिग बालिका ने सोमवार सुबह नहाने के बाद दाढ़ी तालाब में स्थित शिव मंदिर में अपनी जीभ काट के चढ़ा दी!
इस संबंध में जानकारी मिलते ही पुलिस देवरघटा पहुंच मंदिर परिसर को सुरक्षा घेरे में ले लिया वहीं उक्त बालिका के उपचार हेतु मेडिकल टीम पहुँची थी मगर आस्था को जीवित रखने परिजनों ने उपचार हेतु मना कर दिया साथ ही बालिका अभी भी मंदिर परिसर में ही है!
जहां पुलिस उसकी सुरक्षा में डटी हुई है और किसी को भी मंदिर परिसर में जाने नहीं दिया जा रहा है। बता दें कि बालिका ने ऐसा क्यों किया अब तक इस संबंध में कोई जानकारी नहीं मिली है वहीं ग्रामीणों का कहना है कि कोई बड़ी मानता रहती है उसी कारण ऐसा किया जाता है, भले ही यह पूरा मामला आस्था से जुड़ा है लेकिन कहीं ना कहीं उक्त मामले से कई सवाल भी उठ रहे हैं!