आज तक ऐसा कोई नोट नही बना~जो बानू खूंटे को खरीद ले~देखिए लाइव वीडियो…

रायगढ़ शहर व जिले छोटी बड़ी खबरों के लिए संपर्ककरें~98279-50350
बानू ने अपने फेसबुक लाइव पर साझा किया लाइव वीडियो~और कहा
रायगढ़ मैं लीलाधर बानू खूंटे स्वतंत्र प्रत्याशी महापौर नगर पालिका निगम रायगढ़ छत्तीसगढ़।पिछले 11 वर्षो से बतौर समाज सेवी के रूप में, राजनीती दल के पावर सत्ता के बिना सहयोग लिए रायगढ़ के समस्याओ को लेकर कार्य करते आ रहा हुँ आज जब मैं महापौर का चुनाव लड़ रहा हुँ तब विपक्षीयों के द्वारा मेरे ऊपर कई प्रकार के आरोप लगाए जा रहे है..

खासकर भाजपा कांग्रेस को डर बैठ गया है और वो ये जान गए है की चुनाव हार रहें है। इसलिए वो आरोप लगा रहें है की मुझे जानबूझकर पैसे देकर चुनाव में उतारा गया है… जबकि मैं अपने स्वयं के विवेक से इस चुनाव में अपनी सहभागिता निभा रहा हुँ.. किसी पार्टी या व्यक्ति में इतना दम नहीं की मुझे खरीद सके.. मैं एक क्रन्तिकारी सोच का युवा हुँ चुनाव तो लड़कर रहूँगा और इनको चुनाव जीतकर भी दिखाऊंगा.. बस आप रायगढ़ वासियो का आशीर्वाद मुझपर बना रहा है. आप भी मेरे काम के आधार पर ही मुझे वोट दें।
वीडियो को टच करें
जब मैं बिना किसी ताकत के रायगढ़ नगर निगम में सडक, बिजली, पानी, राशन, और अन्य समस्याओ को लेकर लड़ाई लड़ते हुए समस्या का निवारण कर सकता हुँ तो महापौर के पद में आने के बाद रायगढ़ का पूर्णत कायाकल्प करके स्मार्ट सिटी बना सकते हैं.
