Blog
15 हजार कि रिश्वत लेते रेंजर चढ़ा एसीबी के हत्थे!

रायगढ़।खरसिया जिले एक बड़ी खबर सामने आ रही है,जहां 15 हजार कि रिश्वत लेते रेंजर चढ़ा एसीबी के हत्थे।सूत्रों के हवाले से प्राप्त जानकारी अनुसार 15 हजार कि रिश्वत लेते रेंजर एसीबी के हत्थे चढ़ा है खरसिया वन परिक्षेत्र के रेंजर टीपी वस्त्रकार है~जिन्हे एसीबी ने गिरफ्तार करने कि जानकारी निकलकर सामने आ रही है बताये अनुसार रेंजर ने किसान से वन भूमि में घर बना रहे के नाम पर किसान से पैसे लेने आरोप लगाया जा रहा है पूरा मामला खरसिया के ग्राम पंचायत खड़गांव में वन भूमि को आबादी घोषित करने के एवज में रकम माँगा गया है पूरा मामला खरसिया थाना क्षेत्र का है