बड़ी खबर:महिला के पेट में इतने करोड़ की कोकीन~यहा से भारत तक सफर…में एक चूक और बर्बाद हो गई पूरी योजना~जानिए कहा का है~मामला!

रायगढ़ शहर व जिले की छोटी बड़ी खबरों के लिए संपर्क~98279~50350
Aaa….नई दिल्ली:मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) के अधिकारियों के सामने एक चौंकाने वाला मामला सामने आया, जब एक महिला के शरीर के अंदर 10 करोड़ रुपये की कोकीन मिली। यह महिला ब्राजील के साओ पाउलो से 100 कैप्सूल्स में कोकीन छिपाकर भारत लाने की कोशिश कर रही थी। हालांकि, एयरपोर्ट पर ही अधिकारियों ने उसे पकड़ लिया और तुरंत गिरफ्तार कर लिया.

DRI अधिकारियों को महिला पर शक हुआ, जिसके बाद उसे हिरासत में लेकर जांच की गई। पूछताछ में महिला ने स्वीकार किया कि उसने कोकीन से भरे कैप्सूल निगले थे। इसके बाद उसे एक सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने 100 कैप्सूल बाहर निकाले। इन कैप्सूल्स में 1,096 ग्राम कोकीन थी, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 10.96 करोड़ रुपये आंकी गई।

ड्रग तस्करी में ‘ड्रग म्यूल्स’ का इस्तेमाल
DRI के अनुसार, ड्रग तस्करी में शामिल गिरोह “ड्रग म्यूल्स” का इस्तेमाल करते हैं, जो आमतौर पर आर्थिक रूप से कमजोर लोग होते हैं। ये तस्कर पैसों के लालच में इस अवैध धंधे में फंस जाते हैं और अंत में कानून की गिरफ्त में आ जाते हैं। फिलहाल, DRI अधिकारी महिला से पूछताछ कर रहे हैं ताकि इस ड्रग तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों तक पहुंचा जा सके!