राजनीति

दिल्ली:संसद घेराव कार्यक्रम में अपनी टीम के साथ राकेश पांडे रवाना~होंगे! दिल्ली में शक्ति प्रदर्शन माना जा रहा है~जिला अध्यक्ष के लिए…

रायगढ़ शहर व जिले की छोटी बड़ी खबरों के लिए संपर्क करें~98279~50350

रायगढ़राष्ट्रीय युवक कांग्रेस के द्वारा 25 मार्च को दिल्ली में आयोजित”नौकरी दो जंजीरें नहीं”संसद घेराव कार्यक्रम में शामिल होने प्रदेश युवक कांग्रेस के महासचिव राकेश पाण्डेय अपने साथियों सहित दिल्ली रवाना होने वाले हैं!

दिल्ली में संसद सत्र शुरू हुआ है~वही युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानू चिब के अगुवाई में दिल्ली में संसद घेराव का कार्यक्रम रखा गया है!देश में व्याप्त बेरोज़गारी,युवाओं के लिए रोजगार जैसे मुद्दे को लेकर देश भर और प्रदेश भर के युवा दिल्ली में एकत्रित होंगे।

राष्ट्रीय और प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर प्रदेश महासचिव राकेश पाण्डेय अपने टीम के साथ इस घेराव में शामिल होंगे और दिल्ली दौरे के दौरान केन्द्रीय स्तर के नेताओं से मुलाकात करेंगे!

हरबिलास अग्रवाल ने अपनी फेसबुक पोस्ट में अपने भतीजे शुभम को अपने अंदाज में दी बधाई और लिखा मेरा भतीजा शुभम अग्रवाल को SSC CGL all indiya Rank 1 आया है~💐💐बहुत बहुत बधाई 💐💐

रायगढ़ जिला अध्यक्ष के नाम पर सबसे आगे

छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने प्रदेश के 11 जिला अध्यक्ष बदले है~वही रायगढ़ में भी अध्यक्ष बदलने को लेकर लंबे समय से चर्चा थी, और इसमें प्रदेश महासचिव राकेश पाण्डेय का नाम सबसे मजबूती से आगे चल रहा है~बताया जा रहा है~कि रायगढ़ की नियुक्ति अभी नहीं होने से सभी की पार्टी के रणनीतियों पर नजर है!

और इस पूरे राजनीतिक मसलों के बीच राकेश पाण्डेय अपनी पूरी टीम के साथ दिल्ली संसद घेराव के लिए निकलने वाले हैं~जहा राकेश का दिल्ली में शक्ति प्रदर्शन माना जा रहा?~सूत्रों द्वारा बताया कि~राकेश केंद्रीय नेताओं से भी मुलाकात करेंगे और सभी गतिविधियों पर ध्यान आकर्षित करेंगे…!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!