राजनीति

कांग्रेस सरकार में घोटाले का जिन्न निकला बाहर”पूर्व मंत्री बोले कार्रवाई से किसने रोका है?

रायगढ़ शहर व जिले की छोटी बड़ी खबरों केलिए संपर्क~98279-50350

करोड़ों के गोलमाल…..

रायगढ़।छत्तीसगढ़ में कांग्रेस शासनकाल का एक से बढ़कर एक घोटाला सामने आ रहा है। कमाल की बात ये है कि राज्य सरकार के आयोजनों में भी जमकर बंदरबांट किया गया है। छत्तीसगढ़ की परंपरागत संस्कृति और खानपान को बढ़ावा देने के लिए आयोजित “बोरे बासी तिहार” के नाम पर भाजपा ने घोटाले का आरोप लगाया है। बीजेपी ने इस आयोजन में 8 करोड़ 32 लाख रुपए के खर्च को लेकर कांग्रेस सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं। वहीं, पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने कार्यक्रम की उपयोगिता और खर्च को औचित्यपूर्ण ठहराया है।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस सरकार पर इस सांस्कृतिक आयोजन में करोड़ों रुपए खर्च कर घोटाले को अंजाम देने का आरोप लगाया है।बीजेपी के प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने तीखा हमला बोलते हुए कहा, “भ्रष्टाचार की कड़ी में एक और कड़ी जुड़ गई है। बोरे बासी के नाम पर 8 करोड़ 32 लाख रुपए खर्च किए गए, और हमें लगता है कि यह रकम कांग्रेस नेताओं की जेब में गई होगी। यह भी अन्य योजनाओं की तरह कांग्रेस के लिए ‘कमाई का जरिया’ बना।”



उन्होंने यह भी जोड़ा कि यदि यही राशि सीधे गरीबों की सहायता में दी जाती, तो प्रदेश की जनता को वास्तविक लाभ मिलता।श्रीवास्तव ने इस आयोजन को छत्तीसगढ़ की संस्कृति के नाम पर ‘धोखा’ बताया।वहीं, कांग्रेस की ओर से पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने इन आरोपों का खंडन किया। उन्होंने कहा, “बोरे बासी तिहार छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक पहचान से जुड़ा कार्यक्रम है। इसमें न केवल भोजन की व्यवस्था करनी होती है, बल्कि मंच निर्माण, बैठने की व्यवस्था, बड़े-बड़े होर्डिंग्स और मीडिया में प्रचार-प्रसार के लिए भी राशि खर्च होती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!