CG:IAS न्यूज: रायगढ़-बिलासपुर में कलेक्टर कौन ?
इन नामों पर है चर्चा…

आज शाम तक आयोग को भेजा जायेगा नामों का पैनल,
रायगढ़ व बिलासपुर कलेक्टर के लिए चुनाव आयोग किन दो नामों पर मुहर लगायेगा ?
इसे लेकर ब्यूरोक्रेसी में अटकलों का दौर जारी है। इधर खबर ये है कि छत्तीसगढ़ निर्वाचन कार्यालय से आज शाम तक कलेक्टर के लिए तीन-तीन नामों का पैनल भेज दिया जायेगा। नियम के मुताबिक चीफ सिकरेट्री कार्यालय की तरफ से नामों का पैनल पहले CEO कार्यालय को भेजा जायेगा, जहां से ECI को लिस्ट फारवर्ड हो जायेगा।

सूत्रों से जानकारी के मुताबिक जिन नामों का पैनल तैयार हो रहा है..उनमें हिमशिखर गुप्ता, बसव राजू, शम्मी आबिदी, अवनीश शरण, अय्याज तंबोली , रीतेश अग्रवाल, जीतेन्द्र शुक्ल,रमेश शर्मा के नाम हैं।
इससे पहले कल ही चुनाव आयोग ने दो कलेक्टर, तीन एसपी व 2 ASP को हटाते हुए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को निर्देश दिया था कि जिन सात अधिकारियों को हटाया गया है, उनके लिए तीन-तीन नामों का पैनल आयोग को भेजे ।