CG:EXIT POLL: छत्तीसगढ़ में कांटे की टक्कर , कांग्रेस को इतनी सीटों में से-50 तो BJP को इतनी में से 46 सीटें मिलने का अनुमान…देखिए 3 तारीख से पहले हमारी रिपोर्ट..news mirchi-24
छत्तीसगढ़ में 90 सीटों पर वोटिंग हुई थीं...
रायगढ़।दिसंबर को पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे आने हैं. इन चुनावी राज्यों में एक प्रदेश छत्तीसगढ़ भी है, जहां दो चरणों में वोटिंग हुई थी! राजनीति के गुरु,चाणक्य और भीष्म पितामह के अनुसार छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को काटे की टक्कर मिल रही है.यहां कांग्रेस को 40-50 सीटें मिलने का अनुमान है. तो वहीं बीजेपी को 36 से 46 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. बता दें कि यहां 7 व 17 नवंबर को वोटिंग हुई थी. छत्तीसगढ़ में 90 सीटों पर वोटिंग हुई थीं.
*💥न्यूज मिर्ची-24💥*
👇👇
*विधानसभा चुनाव की कुछ बातें*
👇👇
*🕺3 तारीख सुन चंपा सुन तारा में कौन नाचेगा…🕺*
👇👇
*👑 जीत का सेहरा किसके सिर पर..👑*
👇👇
*🤫 कुछ कांग्रेस पार्टी और कुछ भाजपा के लोगों ने बागी की तरह विपक्षियों में वोटिंग करवाया हैं! 🤫*
👇👇
*आइए हम बताते हैं,क्या है चर्चाओ में-ओपी चौधरी की शहर के चौक चौराहा और चाय दुकानों पर, पर जीत का दावा प्रकाश की ओर…?*
👇👇
*प्रकाश सुषमा नायक की मेहनत कितनी रंग लाएगी…*
👇👇
*निर्दलीय प्रत्याशी मतदान के आखिरी चरण में वोटरों से किस राष्ट्रीय पार्टी के प्रत्याशी के लिए वोट करने को पब्लिक से हाथ जोड़ रहा था!*
👇👇👇
*न्यूज़ मिर्ची 24 कोई भविष्यवाणी नहीं कर रहा है…*
👇👇
*शहर में चल रही चर्चा के आधार पर और राजनीति में दखल रखने वाले,तथा विश्लेषण में महारथी से बातचीत में कुछ बातें छनकर सामने आई है,उसके मुताबिक रायगढ़ जिले में चार सीट में से कांग्रेस रायगढ़ की स्थिति में चर्चा तो भाजपा की है,पर दावा प्रकाश की ओर इशारा कर रहा है!*
👇👇
*इस तरह खरसिया विधानसभा की बात करें तो उमेश नंदकुमार पटेल की भाजपा प्रत्याशी महेश साहू ने रातों की नींद और दिन का चैन चुरा लिया इतना प्रचार करना पड़ा…इस बार श्री पटेल को कड़ी मेहनत करनी पड़ी!*
👇👇
*लैलूंगा विधानसभा में जहां महिला कांग्रेस प्रत्याशी विद्यावती सिदार ने भितरघात करने वालों के पांव छू कर लिया आशीर्वाद..*
👇👇
*चारों विधानसभा सीट में वोट मिलने की बात करें तो कांग्रेस महिला प्रत्याशी विद्यावती सिदार के पक्ष में…*
👇👇👇
*आइए हम बात कर रहे हैं…लूंगी पहनकर डांस करने वाले…धर्मजयगढ़-के कांग्रेस प्रत्याशी लालजीत सिंह राठिया की*
👇👇
*लालजीत सिंह राठिया इस बार सर पर जीत का सेहरा पहनेंगे…?*
*✍️…रायगढ़ सें संतोष पुरूषवानी*
छत्तीसगढ़ में प्रतिशत 76.31 फीसदी रहा जो साल 2018 के मुकाबले (76.88) मामूली नीचे था. यहां फेज-1 में 20 सीटों पर चुनाव हुए थे, तो वहीं फेज 2 में बाकी बची 70 सीटों पर वोटिंग हुई थी. चुनाव के नतीजों से पहले सत्ताधारी कांग्रेस और विपक्षी पार्टी बीजेपी दोनों में हलचल है. छत्तीसगढ़ में 90 विधानसभा सीटे हैं, इनमें कांग्रेस का दावा है कि वह 75 सीटें जीतेगी….