Blog
CG:कांग्रेस कमेटी ने अपने पार्षदों के लिए ऐसी शर्त रखी”छूटने लगे पसीने”पार्टी का जारी आदेश!
रायगढ़ शहर व जिले की छोटीबड़ी खबरों के लिए संपर्क करें~98279~50350
रायगढ़।नगरीय निकाय चुनाव में आचार संहिता अगले सप्ताह लगने की अटकलें तेज है।दोनों पार्टियां चुनावी तैयारी में व्यस्त है। इधर छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी ने अपने पार्षदों के लिए एक फरमान जारी किया है।
कांग्रेस पार्टी की तरफ से जारी निर्देश के मुताबिक कांग्रेस पार्षदों को PCC में पांच माह का वेतन जमा कराना होगा। PCC ने सभी कांग्रेस पार्षदों को राशि जमा कराने के लिए पत्र जारी कर दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस पार्षदों को अगले चुनाव में टिकट के लिए दावेदारी करने से पहले पांच महीने की तनख्वाह जमा करानी होगी। यह मनमोहन सिंह कमेटी की रिपोर्ट के अनुसार तय हुआ था। राशि जमा कराने के बाद ही फिर चुनाव कांग्रेस के पार्षद लड़ सकेंगे…!