Blog

स्मार्टवॉच के लिए~PRO और पत्रकार में विवाद की स्थिति देखिए गई…सूत्र

रायगढ़ शहर व जिले की छोटीबड़ी खबरों के लिए संपर्क करें~98279~50350

रायगढ़।जिला मुख्यालय के पुसौर ब्लाक में कुछ दिन पहले पत्रकारवार्ता का आयोजन एक उद्योग प्रबंधक के द्वारा इस उद्देश्य से किया गया था कि रायगढ़ के मीडिया में इस उद्योग के खिलाफ एक भी गलत खबर न छपे लेकिन जितनी उम्मीद थी उससे कई गुना भीड़ पत्रकार बनके वहा पहुच गई थी जी जिसके कारण इस उद्योग ने घटिया क्वालिटी की स्मार्टवॉच को वितरण करना पड़ा।

सूत्रों की माने तो इस कंपनी का विस्तार होने वाला है जिससे पहले ही पत्रकारों को लुभाने के दौर शुरू हो गया है। और इस इस कम्पनी के द्वारा जगह जगह पर फ्लाईएश फेका जा रहा है जिसे छुपाना भी एक उद्देश्य है।

सूत्रों की माने तो पत्रकारों को स्मार्टवॉच मिला था कुछ स्मार्टवॉच तो बन्द होने की सूचना भी है कही ऐसा तो नही की जिस कम्पनी के स्मार्टवॉच का वितरण किया गया है वह नकली कंपनी है।

सूत्रों की माने तो इस उद्योग के PRO ने अपने चहेते पत्रकारों को ही बुलाया था, लेकिन इस जगह पर उम्मीद से ज्यादा पत्रकारों को देखकर उनके होश उड़ गए। वही ज्यादा पत्रकारों को देख यहाँ के PRO और पत्रकार में विवाद की स्थिति भी देखी गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!