Blog

गौ हत्या के 6 आरोपियों को पुलिस ने किया तत्काल गिरफ्तार…और भेजा सलाखों के पीछे…देखिए वीडियो

रायगढ़।धरमजयगढ़ से सनसनीखेज मामला सामने आया हैं, जहाँ 6 लोगो ने मिलकर गौवंस कि हत्या कर दी हैं। मामला पोरिया गाँव का हैं जहाँ 6 लोग आधी रात को सुनसान माहौल देखकर 1 गौवंस का हत्या कर दिए एवं उसे बेचने कि तैयारी मे लगे हुवे थे।

वही इस घटना का शिकायत करने वाले लोगो मे से कृष्णा यादव ने बताया कि वह अपने जीजा मुनेश्वर यादव एवं अपने मित्र दिलीप यादव के साथ ग्राम पोरिया के मुडलब्दापारा घूमने गये थे उसी मोहल्ले के प्रकाश तिकी के घर के पास पहुंचने के दौरान कुलदीप तिग्गा के घर के पीछे से किसी वस्तु के काटे जाने की आवाज सुनाई दे रही थी तब हम तीनों कुलदीप तिग्गा के खेत पास जंगल किनारे में जाकर देखे तो मुढलब्दापारा के अजित तिर्की, परशुराम टोप्पो, रजित तिग्गा, चैतन पन्ना, निकोलस तिकी एवं डिलाराम टोप्पो सभी लोग टार्च की रोशनी में गाय को काट रहे थे!

जहां हम लोगों के पास पहुंचने पर वे सभी लोग हम लोगों को देख कर जंगल तरफ भगने लगे तब हम तीनों वहां पर देखे कि गाय का मांस, खोपडी, लकड़ी का पाटा, चमड़ा पड़ा हुआ था तब हम लोग वापस पोरिया आकर गांव के सुनिल यादव, नरसिंह यादव, दिलीप यादव, दिनेश यादव एवं गांव के अन्य लोगों को बताते हुए उसी जगह पर साथ गये जहां पर देखे कि गाय का सिर का खोपडी एवं मांस को काटने के लिये रखने वाला लकड़ी का पाटा पड़ा हुआ था आसपास खून फैला हुआ था एवं गाय का बमड़ी फेंका हुआ था।

गाय का मांस दोबारा स्थान पर जाने पर नहीं था जिसके बाद उनके द्वारा धरमजयगढ़ SDOP दीपक मिश्रा एवं पुलिस को सुचना दी गयी जिसपर तत्काल कार्यवाही करते हुवे कुछ मिनटों में श्री मिश्रा के निर्देश पर थानाप्रभारी अमित तिवारी और  उनकी टीम ने सभी लोगो को गिरफ्तार  करने के लिए रवाना हुए। जिसके बाद घटना में शामिल सभी 6 आरोपी नाम अजीत तिर्की पिता भोदसे राम उग्र 44 वर्ष,परसुराम टोप्पो पिता डूगूराम उम्र 50 वर्ष,रंजीत तिग्गा पिता जंगला तिग्गा उग्र 45, चैतन पन्ना पिता जंगली पन्ना उम्र 26 वर्ष, निकोलस तिर्की पिता अजीत तिर्की उम्र 25 वर्ष सभी,

दिलाराम टोप्पो पिता डूगूराम टोप्पो उम्र 55 वर्ष को गिरफ्तार कर कृषक पशु परिरक्षण अधि. 2004 की धारा 4,10 एवं भादवि के धारा 429, पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की धारा 11 के तहत कार्यवाही कर रिमांड पर भेज दिया गया हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!