OMG:एयरपोर्ट पर गांजा पीकर एक महिला कपड़े उतारकर”इसकी करने लगी मांग?”सोशल मीडिया X पर वीडियो वायरल
वायरल वीडियो की सच्चाई….
Aaa… Agency
जमैका 16 अप्रैल 2024 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो जमैका के एक एयरपोर्ट का बताया जा रहा है। इस वीडियो में एयरपोर्ट पर नशे में धुत एक महिला को देखा जा सकता है। बताया जा रहा है की ये महिला अपने कपडे़ उतार कर सेक्स की मांग कर रही है।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला एयरपोर्ट पर हाई वोल्टेज ड्रामा कर रही है। वीडियो में दिख रहा है कि महिला एयरपोर्ट पर पहुंची और नग्न हो गई। उसने बैग और सामान को अपने पास फेंक दिया और हंगामा मचा दिया।
वीडियो में महिला को चिल्लाते हुए भी देखा जा सकता है और वह उस अधिकारी पर हमला करती है जो उसे रोकने की कोशिश करता है। वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे वह एक पुरुष सुरक्षा अधिकारी को घसीटती है जबकि अधिकारी उससे दूर जाने की कोशिश करता है।
#Shocking news| #viralvideo
— MANOJ SHARMA LUCKNOW UP🇮🇳🇮🇳🇮🇳 (@ManojSh28986262) April 15, 2024
जमैका एयरपोर्ट का बताया जा रहा #वायरल_वीडियो !!
जमैका एयरपोर्ट पर उस समय अफरा-तफरी मच गई !!
जब एक अमेरिकी महिला ने गांजा पी लिया और सेक्स की मांग करने लगी 🥹 #TrendingStory #trendingvideo #publicinterest pic.twitter.com/i7KJX7eSvZ
मनोज शर्मा नाम के एक यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि जमैका एयरपोर्ट पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक अमेरिकी महिला ने गांजा पी लिया और सेक्स की मांग करने लगी।
वायरल वीडियो की सच्चाई
जागो इंडिया जागो की पड़ताल से पता चला है कि ये घटना मोंटेगो बे के सेंगस्टर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे की है। यह 23 जनवरी की घटना है…जिसके वीडियो इंटरनेट पर भी है।