CG:बीजेपी ने सभी विजयी सांसदों को बुलाया राजधानी, आज होगी बैठक…
चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक इतने बजे से….
रायगढ़।भाजपा चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक आज होगी। इस बैठक में नव निर्वाचित सांसद भी शामिल होंगे। माना जा रहा है कि इस बैठक में जीत को लेकर नये सदस्यों का अभिनंदन होगा। आपको बता दें कि भाजपा ने इस बार चुनाव में शानदार प्रदर्शन किया है। भाजपा फिर से एक बार 11 में से 10 सीटें जीतने में कामयाब हुई है। इससे पहले 2019 में भाजपा बस्तर और कोरबा दोनों सीटों पर हारी थी, लेकिन इस बार बस्तर की सीट को वो अपने पास लाने में कामया हो गयी है।
इस बैठक में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी शामिल होंगे। जानकारी के मुताबिक प्रदेश कार्यालय में दोपहर 12 बजे से चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक होगी। छत्तीसगढ़ में 10 सीटें पर विजयी सांसदों को भी बुलाया गया है।
जानकारी के मुताबिक आज देर शाम या कल सुबह तक भाजपा के सभी विजयी प्रत्याशियों रायपुर पहुंचने को कहा गया है। लोकसभा के सभी विजयी प्रत्याशियों की बैठक कल होगी।
बैठक में सांसदों को बताया जायेगा, कि उन्हें कब दिल्ली पहुंचना है। इसे लेकर आगे की रणनीति पर भी कल चर्चा होगी। जानकारी के मुताबिक सीएम विष्णुदेव साय समेत संगठन के नेता बैठक़ में मौजूद रहेंगे।