CG:बलौदा बाजार में हुए उग्र प्रदर्शन को लेकर मुख्यमंत्री ने चीफ सिकरेट्री और डीजीपी को~आगे पढ़िए न्यूज़ मिर्ची~देखिए वीडियो

रायगढ़ व जिले की छोटी-बड़ी खबरों के लिए संपर्क करें..98279-50350

इन-इन अफसरों को तुरंत घटनास्थल पर पहुंचने के निर्देश…

रायगढ़।बलौदाबाजार में हुए उग्र प्रदर्शन को लेकर मुख्यमंत्री ने चीफ सिकरेट्री और डीजीपी को तलब किया है।बलौदाबाजार जिले में आज शाम हुए प्रदर्शन में कलेक्टरेट में तोड़फोड़ और आगजनी की वारदात हुई थी।

आगजनी में कलेक्टरेट परिसर के कई भवन जलकर खाक हो गये। इधर घटना पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय खुद नजर रखे हुए हैं…!


मुख्यमंत्री ने उत्पन्न हुई अप्रिय स्थिति पर आईजी व कमिश्नर को तत्काल घटनास्थल पर पहुंचने के निर्देश दिए,वहीं मुख्य सचिव और डीजीपी को तलब कर घटना की प्रारंभिक जानकारी ली एवं घटना की रिपोर्ट भी मंगाई है।

ज्ञातव्य हो गिरौदपुरी के अमर गुफा मामले में पूर्व में ही न्यायिक जांच हेतु गृहमंत्री विजय शर्मा को निर्देशित किया था,जिसकी घोषणा उनके द्वारा की गई थी।

सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं,और सभी से शांति व सौहार्द बनाए रखने की अपील की है।


