Blog

सरियानाला…की सड़क पर~दंतैल”ग्रामीणों में दहशत~देखिए वीडियो

रायगढ़ शहर व जिले की छोटी बड़ी खबरों के लिए संपर्क करें…98279~50350

रायगढ़।जिले के धरमजयगढ़ वन मंडल में आमगांव बीट में बीते गुरूवार की दोपहर सड़क में अचानक दंतैल हाथी के आ जाने से एक बार फिर से इस मार्ग में कुछ देर के लिये वाहनों की लंबी कतारें लग गई।जंगलों में गजराजों की मौजदूगी को देखते हुए एक दर्जन से भी अधिक गांव का अलर्ट कर दिया गया है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गुरूवार की सुबह एक दंतैल हाथी धरमजयगढ वन मंडल के अंतर्गत आने वाले सरियानाला के पास सड़क पार करता नजर आया है। इस दौरान इस मार्ग में दोनों ओर वाहनों के पहिये कुछ समय के लिये थम से गए थे। यह दंतैल हाथी रायगढ़ मुख्य मार्ग को पार करके शेरबन, दर्रीडिही, ओंगना या फिर खलबोरा की ओर आगे बढ़ सकता है। इस लिहाज से इस क्षेत्र के एक दर्जन से भी अधिक गांव के ग्रामीणों का अलर्ट कर दिया गया है।

वन विभाग के अधिकारी और हाथी मित्र दल के साथ-साथ हाथी टैकर हाथियों के हर मूवमेंट पर नजर बनाये हुए है और गांव के ग्रामीणों को पुटु, खुंखड़ी या किसी दूसरे कार्य के लिए जंगल की ओर नही जाने की समझाईश दी जा रही है, ताकि क्षेत्र में किसी प्रकार की अनहोनी घटना घटित न हो…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!