CG- नोटों से भरी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, इतने करोड़ रखा था”आगे पढ़िए क्या है~पूरी खबर

रायगढ़ शहर व जिलें की छोटी-बड़ी खबरों के लिए संपर्क करें..9827950350

रायगढ़।छत्तीसगढ़ के बलरामपुर से एक बड़ी खबर आ रही है। नोटों से भरी कैश वैन दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। हादसा जिस वक्त हुआ, उस वक्त कैश वैन में 1.40 करोड़ रुपये थे। घटना बलरामपुर जिले की है। वाहन में ड्राइवर के अलावे सपोर्ट स्टाफ और सुरक्षाकर्मी मौजूद था। सभी को मामूली चोट आयी है।

इधर, समय रहते हाईवे पेट्रोलिंग की टीम मौके पर पहुंच गयी, जिसकी वजह से कुछ और हादसा नहीं हुआ। जानकारी के मुताबिक एटीएम में पैसे को डालने के लिए कैश वैन जा रही थी। ये कैश वैन अंबिकापुर से रामानुजगंज जा रही थी।

एनएच 343 सेमरसोत के रेस्ट हाउस के पास वैन पलट गया। हाईवे पेट्रोलिंग वाहन की टीम एवं पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची, जिसकी वजह से कैश वैन पूरी तरह से सुरक्षित रहा। वहीं वाहन सवार सभी लोग सुरक्षित बताये जा रहे हैं। घटना पस्ता थाना क्षेत्र की घटना बताया जी रही है…









