छत्तीसगढ़

CG:कोलता समाज का शपथ ग्रहण समारोह हुआ संपन्न”विलीस युवा प्रदेश अध्यक्ष”और इनको मिली यह जिम्मेदारी…

रायगढ़ शहर व जिले की छोटी बड़ी खबरों के लिए संपर्क करें…98279-50350

रायगढ़।छत्तीसगढ़ कोलता समाज रायपुर के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम सूदूर ग्राम ससकोबा वि.खं. धरमजयगढ़ जिला रायगढ़ में  संपन्न हुआ।सर्वप्रथम इष्टदेवी मां रणेश्वर रामचंडी की पूजा अर्चना के पश्चात प्रांतीय कार्यकारिणी,सदस्यों और उपस्थित गणमान्य सामाजिक लोगों का आपस में परिचय हुआ।

परिचय पश्चात ललित साहा स्थायी सदस्य एवं संभागीय अध्यक्ष महोदय द्वारा चुनाव प्रक्रिया प्रतिवेदन 2005 से 2024 तक पढ़ कर सुनाया गया।श्री साहा जी द्वारा यह भी बताया गया कि छत्तीसगढ़ कोलता समाज रायपुर जिसका शपथग्रहण हो रहा है,

रजिस्टार फर्म्स एवं संस्थाऐं छत्तीसगढ़ शासन इन्द्रावती भवन,अटल नगर नवा रायपुर के पत्र क्रमांक/24 दिनांक 17.5.2024 द्वारा अनुमोदित कार्यकारिणी का अनुमोदन एवं मान्यता प्राप्त है।

उन्होंने यह भी बताया कि भुवनेश्वर सदावर्ती अध्यक्ष, विजय शंकर विशाल,महामंत्री गोविंद देहरी, कोषाध्यक्ष द्वारा छत्तीसगढ़ कोलता समाज के नाम से समानांतर फर्जी संस्था चला कर समाज को गुमराह किया जा रहा है।

ये लोग जिस पंजीयन क्रमांक 2609 का उपयोग कर रहे हैं वह अवैधानिक है यदि इनके ऊपर शासन से कोई दंडात्मक कार्यवाही होती है तो वे स्वयं जिम्मेदार होंगे।

भोजनावकाश पश्चात सभी प्रांतीय पदाधिकारियों एवं सदस्यों का शपथग्रहण हुआ।

प्रांतीय पदाधिकारी क्रमशः निम्नानुसार हैं…..

1.लोचन प्रसाद सा,अध्यक्ष,अम्बिकापुर

2. जनक राम देहरी,सराईपाली उपाध्यक्ष रायगढ़

3.रामानंद गुप्ता महामंत्री,तेतला,रायगढ़

4.कार्तिकेश्वर भोई कोषाध्यक्ष पतरापाली रायगढ़

5.विलीस गुप्ता युवा प्रदेश अध्यक्ष (युवा प्रकोष्ठ)  , एवं समस्त कार्यकारिणी सदस्य छत्तीसगढ़ कोलता समाज रायपुर द्वारा शपथ लिया गया।

तत्पश्चात सभी पदाधिकारियों द्वारा उदबोधन किया गया प्रायः सभी ने समाज की एकता और अखंडता पर ही जोर दिया गया।अंत में नृपलाल नायक जी अध्यक्ष आंचलिक सभा धरमजयगढ़ द्वारा अभार व्यक्त किया और सभा की समाप्ति की गई।इस अवसर पर मनोज प्रधान अध्यक्ष आंचलिक सभा,

रायगढ़,त्रिनाथ गुप्ता संभागीय उपाध्यक्ष, डा.सुनील गुप्ता संभागीय कोषाध्यक्ष,गौतम गुप्ता प्रांतीय आजिवन सदस्य खगेश्वर बारिक आंचलिक अध्यक्ष लैलूंगाआदि गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!