CG:टामन सोनवानी के साथ इस पॉवर एंड इस्पात के डायरेक्टर भी हुए गिरफ्तार…आगे पढ़िए आप का अपना (news 🌶️mirchi)
रायगढ़ शहर व जिले की छोटीबड़ी खबरों के लिए संपर्ककरें 98279-50350
रायगढ़।छत्तीसगढ़ में CGPSC की नियुक्तियों में धांधली के मामले में PSC के पूर्व डायरेक्टर IAS टामन सोनवानी के गिरफ्तारी के बाद सीबीआई ने इस संबंध में एक एक्स पर पोस्ट किया है. सीबीआई ने मीडिया को बताया है कि टामन सोनवानी अकेले नहीं है, जिन्हें गिरफ्तार किया गया है. प्रदेश के एक बड़े कारोबारी की भी संलिप्ता को देखते हुए उन्हें भी गिरफ्तार किया गया है.
ये कारोबारी कोई और नहीं है बल्कि प्रदेश के जाने-माने कारोबारी बजरंग पॉवर एंड इस्पात के डायरेक्टर है. हालांकि बजरंग इस्पात के इस डायरेक्टर का नाम सीबीआई ने अपने एक्स पोस्ट पर उल्लेख नहीं किया है. इसलिए नाम स्पष्ट रूप नहीं है.
सीबीआई के एक्स पोस्ट में बताया गया है कि बजरंग पॉवर एंड इस्पात के इस डायरेक्टर ने अपने किसी रिश्तेदार की भर्ती को लेकर टामन सोनवानी को 45 लाख रूपये दिए थे और इसी के चलते ये दोनों की गिरफ्तारी हुई है.खबर है कि इस मामले में गिरफ्तारियों का सिलसिला अब जारी रहेगा!!!.