Blog
पूर्व विधायक विजय अग्रवाल के पिता का निधन…अंतिम यात्रा दोपहर 3 बजे
रायगढ़।पूर्व विधायक विजय अग्रवाल के पिता हरिराम अग्रवाल (90 वर्ष) का आज रात करीब 11 बजे दु:खद निधन हो गया है। वे अपने पीछे 4 पुत्र,दो पुत्री, नाती-पोतों सहित भरा पूरा परिवार रोता-बिलखता छोड़ गये हैं।
शहर के प्रतिष्ठित फर्म डालूराम एण्ड संस के सुपुत्र हरिराम अग्रवाल (90 वर्ष) का आज रात ढिमरापुर मार्ग पर चैतन्य नगर स्थित निवास स्थान पर दु:खद निधन हो गया है।
स्व.हरिराम अग्रवाल जगदीश अग्रवाल,विजय अग्रवाल,अशोक अग्रवाल, अजय अग्रवाल के पिता थे। और उनकी दो पुत्री भी हैं। भारत अग्रवाल, पवन अग्रवाल, जिम्मी अग्रवाल,अंकुर अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल के दादा थे।
जिनकी कल दोपहर 3 बजे उनके निवास स्थान चैतन्य नगर से अंतिम यात्रा निकालेगी तथा कयाघाट मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार होगा…