Blog

SP संतोष एंड टीम ने गैतीगैंग के आरोपियों का किया पर्दाफाश”इतने लाख का सोना चांदी बरामद”जानिए कितने आरोपी चढ़े रायपुर पुलिस के हत्थे…

रायगढ़ शहर व जिले की छोटीबड़ी खबरों के लिए संपर्क करें~98279~50350

रायपुर पुलिस द्वारा 02 दर्जन से अधिक चोरी के घटना को अंजाम देने वाले गैतीगैंग के आरोपियों से अब तक कुल 45 लाख का सोना और 5 लाख से अधिक कीमत के चांदी बरामद

प्रकरण में पूर्व में 316 ग्राम सोना, 2 किलो 900 ग्राम चांदी को किया गया था बरामद

रिमांड के बाद पुनः आरोपियों से 243 ग्राम सोना 2 किलो 523 ग्राम चांदी बरामद करने मिली सफलता शातिर नकबजन सृजन शर्मा सहित गैतीगैंग गिरोह के कुल 11 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर अमरेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर डॉ. संतोष सिंह द्वारा प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए प्रकरण की अग्रिम विवेचना हेतु अति. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कीर्तन राठौर के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई जिसमें समस्त आरोपियो का पुलिस रिमांड लेकर आगे पुछताछ की गई।

जिसमें पुलिस द्वारा निम्नानुसार जप्ती की गई है: पूर्व में प्रकरण में शातिर नकबजन सृजन शर्मा उर्फ स्वराज सहित 11 आरोपीगण के कब्जे से चोरी का 316 ग्राम सोना, 02 किलो 900 ग्राम चांदी घटना प्रयुक्त 05 नग मोबाईल फोन, 02 नग दोपहिया वाहन जप्त किया गया था।

प्रकरण के विवेचना दौरान आरोपीगण का दिनांक 07.12.2024 तक पुलिस रिमांड लिया गया एवं पुछताछ दौरान आरोपीगण से लगभग 243 ग्राम सोना एवं 02 किलो 523 ग्राम चांदी के आभुषण जप्त किया गया है। प्रकरण में अब तक कुल 559 ग्राम. सोना एवं 5 किलो 423 ग्राम चांदी जप्त किया जा चुका है।

जय सोनी (ज्वेलर्स), राजेश सोनी (कारीगर) और भूषण देवांगन उरला से रिकवरी की गई। जिला रायपुर के ग्रामीण क्षेत्रों के थाना मुजगहन, विधानसभा, तिल्दा नेवरा एवं मंदिर हसौद के आवासीय कॉलोनियों के सुने मकानों को निशाना बनाये थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!