धरमजयगढ़

धनबादा कंपनी के अधिकारियों पर ठगी का आरोप,असहाय महिला के प्रधानमंत्री आवास पर कब्जा~देखिए वीडियो

रायगढ़ शहर व जिले की छोटी बड़ी खबरों के लिए संपर्क करें~98279~50350

रायगढ़।धरमजयगढ क्षेत्र के भालूपखना में स्थित धनबादा कंपनी के अधिकारियों और कर्मचारियों पर एक असहाय महिला को धोखे से ठगने और उसके प्रधानमंत्री आवास पर कब्जा करने का गंभीर आरोप लगा है। पीड़ित महिला का कहना है कि कंपनी के अधिकारियों ने उसे रुपये देने का लालच देकर उसका घर अपने उपयोग के लिए ले लिया, लेकिन पिछले आठ-नौ महीनों से उसे किराए का कोई भुगतान नहीं किया गया है।

कैसे हुआ ठगी का शिकार?

पीड़ित महिला समरती बाई ने बताया कि धनबादा कंपनी के कुछ कर्मचारियों ने उससे संपर्क किया और उसके प्रधानमंत्री आवास का उपयोग करने के लिए उसे मासिक किराया देने का आश्वासन दिया।शुरुआत में कुछ महीने तक कंपनी के अधिकारियों ने उसे छोटे-मोटे भुगतान किए,लेकिन बाद में उन्होंने पैसे देने पूरी तरह बंद कर दिया।

महिला के कथनानुसार महिला ने कई बार कंपनी प्रबंधन से संपर्क किया और अपना किराया मांगा, लेकिन उसे हर बार बहाने बनाकर टाल दिया गया। जब महिला ने अपना घर वापस मांगने की कोशिश की, तो अधिकारियों ने उसे डराने-धमकाने की भी कोशिश की।

रुपए मिलने की आश में महिला
बता दें,महिला अपने हक के लिए (कंपनी प्रबंधन के कार्यरत अधिकारियों) पास दर -दर की ठोकरें खा रही है। उसने प्रशासन से गुहार लगाई है कि उसे न्याय मिले और उसका घर उसे वापस दिलाया जाए। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।

प्रशासन से मांग~पीड़ित महिला ने प्रशासन से अपील की है, कि इस मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में कोई और इस तरह के धोखे का शिकार न हो।और वहीं पीड़ित महिला ने बताया यदि उनके किराए राशि जल्द नहीं मिली तो वे प्रशासन के उच्च अधिकारियों से शिकायत करेंगी। वहीं इस घटना से क्षेत्र में आक्रोश है,और लोग प्रशासन से जल्द से जल्द न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!