धरमजयगढ़

रायगढ़:कब जागेंगे नीद से जिम्मेदार अधिकारी”इन क्षेत्रों में अवैध लाल ईट कारोबार जोरों पर~कार्यवाही कब..?

देखिए…वीडियो….📹

रायगढ़ शहर व जिले की छोटी-बड़ी खबरों के लिए संपर्क करें~9827950350

रायगढ़।शहर व जिले में लाल ईद का कारोबार लगातार जारी…जिम्मेदार अधिकारीयों ने कहा कि,जानकारी पर करेंगे कार्यवाही_हमारे संवाददाता के सूत्र ने नाम नही बताने की शर्त पर बताया कि धनागर,कलमी,बोदाटिकरा,

बेलवा टिकरा,गोर्वधनपुर तथा इसके अलावा धरमजयगढ़ ज़िले के तराईमार,शाहपुर, दुर्गापुर में इन दिनों अवैध लाल ईट भट्ठे का कारोबार काफी फल फूल रहा है,वही ईट भट्ठे संचालकों द्वारा खुलेआम प्रशासन को ठेंगा दिखाते हुए।

लाखो की संख्या में अवैध ईट बनाकर भट्ठा लगाकर बेचा जा रहा है-जिसकी जानकारी अधिकारियों को होते हुए भी नींद में सो रहे हैं-आखिर कारवाई कब? 

अधिकारी मानो अपने कर्तव्यों से पीछे हट्टे नजर आ रहे है…

ग्रामीण क्षेत्रों में कई अवैध ईट भट्ठे संचालित है~जिसकी जानकारी हल्का पटवारियों को ना हो यह तो हो ही नहीं सकता>पर उन निचले स्तर के राजस्व विभाग के कर्मचारी द्वारा कोई भी उचित कार्यवाही नही किया गया है।

और ना ही अपने उच्च अधिकारियों को कार्यवाही के लिए अवगत कराया जा रहा है, जो की पटवारियों को अपने कर्तव्यों के प्रति लापरवाही को दर्शाता है।

आपको बतादे की ईट भट्ठे संचालकों द्वारा ईट को पकाने के लिए अवैध लकड़ी और कोयला का उपयोग किया जा रहा है,जिसका कागज ईट भट्ठों संचालक के पास है की नही इसकी जांच तक करने वाला कोई जिम्मेदार अधिकारी है कि नहीं-जिससे की पेड़ों की भी क्षेत्र में अवैध कटाई हो रही है,

आखिर अवैध ईट भट्ठों संचालकों का कौन है~हितैषी किसका है~इनको संरक्षण जो की कई शिकायत के बाद भी इनपर अबतक कोई भी कार्यवाही नही हुई,

क्या अधिकारियों को~किसका दबाव या फिर कार्यवाही ही नही करना चाह रहे है…जिम्मेदार, जिससे लोगो के मन में कार्यवाही के अभाव से कई प्रकार की बाते सामने आ रही है…!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!