छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में…मौसम की मार किसान लाचार सरकारी मदद की आस….पढ़े न्यूज़ मिर्ची-24
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में…मौसम की मार किसान लाचार सरकारी मदद की आस….पढ़े न्यूज़ मिर्ची-24
मौसम की मार किसान लाचार सरकारी मदद की आस
मौसम में आए अचानक बदलाव से ओला वृष्टि,जिससे अंचल में 500 एकड़ की फसल हुई खराब
रायगढ़:- जिले धरमजयगढ़ तहसील अंतर्गत बायसी कालोनी और दुर्गापुर कालोनी क्षेत्र में बीते दिन मौसम में आए अचानक बदलाव की वजह से जमकर ओला बृष्टि हुई। इससे स्थानीय किसानों की सैकड़ों एकड़ पर तैयार हो रही फसल तरबूज,मक्का और खीरा के खेतों को बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचा है।हालात यह है कि अपने खेतों को देखने के बाद किसानों की आंखे भर आ रही है। हालांकि इसे विडम्बना ही कहिये की इस तरह के नुकसान की जानकारी होने के बाद भी प्रशासन ने पीड़ित किसानों की स्थिति का जायजा आज तक नही लिया है।
किसानों की माने तो क्षेत्र में लगभग 500 एकड़ के फसल को ओला बृष्टि नुकसान हुआ है,मौसम की मार से लाचार किसानों ने शासन से मदद की गुहार लगाई है। बहुत से किसानों ने बैंक और जान पहचान वालों से कर्ज लेकर खेतों में फसल लगाई थी। उनकी फसलें अगले 20 से 25 दिनों में बाजार में आने लायक तैयार हो जाती।