Blog

रेल्वे बंगलापारा में आयोजित गणेश विसर्जन कार्यक्रम में शामिल हुई श्रीमती सुषमा प्रकाश नायक

रायगढ़-रेलवे बंगला पारा रायगढ़ में आयोजित पंच दिवसीय गणेश महोत्सव के अंतिम दिन विसर्जन में पहुंची श्रीमती सुषमा प्रकाश नायक को मोहल्लेवासियों ने हाथो हाथ लिया और खास कर छोटी बच्चियों के चेहरे पर काफी खुशी थी उन्हे अपने बीच देख कर। मोहल्ले वासियों का कहना था की निमंत्रण तो कइयों को दिया गया था पर पहुंची सिर्फ सुषमा भाभी थी। ज्ञात हो की इस गणेश पूजा में सुंदर काण्ड से लेकर भजन कीर्तन, भंडारे एवं अंतिम दिन हवन का कार्यक्रम भी था। इसी क्रम में अंतिम दिन मोहल्लेवासियों ने सुषमा जी को निमंत्रित किया था। सुषमा नायक जी ने भी अपने दिए हुए आश्वासन के अनुरूप शाम में विसर्जन में पहुंची।

महिलाओं ने उन्हें गले लगाया तो बच्चों ने सेल्फी भी ली। सभी लोग सुषमा जी के मिलनसार व्यवहार से खासे अभिभूत थे। व्यवस्थापक नीरज पोद्दार ने बताया कि उन्हें उम्मीद तो थी नायक भाभी के आने की पर जिस सहजता के साथ वो महिलाओं से मिली उसका अंदाजा नहीं था। सुषमा जी का स्वागत करने के लिए श्रीमती सिंह, श्रीमती स्नेहा मुखर्जी, श्रीमती कल्पना हल्दर और श्रीमती उषा साहू जी थी


फिर सुषमा जी विसर्जन में सम्मलित हुई। छोटे बच्चों ने उनके पास जा कर सेल्फी भी ली और छोटी बालिकाओं ने जमकर ठुमके भी लगाए। कुछ देर समय बिताने के बाद सुषमा जी ने गणेश जी की पूजा भी की और फिर प्रसाद लेकर विदाई ली। कुल मिलकर राजनीतिक एवम रसूखदार परिवार से होने के बावजूद श्रीमती सुषमा जी का ये रूप बिलकुल नया था, अप्रत्याशित था। कोई महिला गले लगाने आए तो सुषमा जी निसंकोच होकर उन्हें गले लगा लिया करें, कोई बच्ची पास आए तो सुषमा जी बिना किसी झिझक के प्यार से उसके चेहरे पर हाथ फेर दे। ये अपनापन वाला व्यव्हार आशातीत और अनपेक्षित था।

विशेष अतिथि के रूप भी बिज्जू सिंह ठाकुर भी आमंत्रित थे। गणेश आयोजन समिति की तरफ से नीरज पोद्दार, अजय यादव( सोकका) जितेंद्र पटेल, कमल डनसेना, राकेश सिंह, विशेश्वर दास, नीलू साहू, शैलेश साहू, रौनक यादव, ध्रुव यादव, रजत मांझी, भोला यादव, यस यादव, सुमित यादव थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!