Blog

डेंगू को लेकर आमजन घबराएं नहीं बल्कि सावधानी बरतें – विकास केडिया!

हफ्ते में एक किसी भी दिन घर में मनाए सूखा दिवस

रायगढ़। डेंगू के लगातार बढ़ते प्रकोप के बीच जिला भाजपा उपाध्यक्ष विकास केडिया ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि साफ सफाई के साथ सतर्कता बरत कर डेंगू जैसी बीमारियों से बचाव संभव है।भाजपा नेता विकास केडिया ने डेंगू के प्रकोप के रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन द्वारा युद्ध स्तर पर किए जा रहें प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि डेंगू से बचाव लिए सतर्कता व जागरूकता बेहद जरूरी है। क्षेत्र में मच्छर प्रजनन स्थलों को चिह्नित कर तथा मच्छर प्रजनन रोकने के उपाय के बारे में आम जनता को भी अपनी जिम्मेदारी निभाने की जरूरत है ऐसे हॉट स्पॉट की जानकारी आम जनता को प्रशासन द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर पर देनी चाहिए ताकि प्रशासन भी डेंगू लार्वा के वृद्धि और प्रजनन को रोकने हेतु कारगर कदम उठा सकें।

आगे भाजपा नेता ने लोगों से आह्वान करते हुए यह भी कहा कि वे प्रत्येक हफ्ते ने एक किसी भी दिन मसलन रविवार/ बुधवार को अपने घर में सूखा दिवस मनाएं और पानी के बर्तनों, कूलर, टंकी, फ्रिज ट्रे, गमले इत्यादि को खाली करके सुखाएं, साथ ही मच्छरों के काटने से बचने हेतु भी व्यक्तिगत स्तर पर आवश्यक उपाय करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!