बैंकर्स क्लब (रिटायर्ड) के बैनर तले अमर शहीद भगत सिंह की जयंती का आयोजन किया गया!
रायगढ़। सुभाष चौक के स्थानीय ” सिजन-4″होटल के सभागार में बैंकर्स क्लब (रिटायर्ड) के बैनर तले अमर शहीद भगत सिंह की जयंती कार्यक्रम आयोजित किया गया। सर्वप्रथम भगतसिंह के छायाचित्र पर कार्यक्रम के अध्यक्ष मदन पटेल, सामाजिक कार्यकर्ता ,एवं मुख्य अतिथि किसान नेता श्री लल्लु सिंह द्वारा माल्यार्पण किया गया।
उसके उपरांत बैंकर्स क्लब के श्री टी.के.घोष एवं अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के अफसर हुसैन द्वारा भगतसिंह के जीवनी एवं उनके संघर्षों एवं स्वतंत्रता संग्राम में किए गए प्रयासों का विस्तृत रूप से प्रकाश डाला गया।कमलेश सिन्हा ने उक्त अवसर पर गीत की भी प्रस्तुति दी।प्रगतिशील लेखक संघ एवं इफ्टा रायगढ़ के श्री रविन्द्र चौबे ने और विस्तार से भगतसिंह के जीवन काल से उनके कारागार एवं अन्य क्रान्तिकारियों से हुए संवाद एवं पत्राचार , उनके द्वारा संपादित कई अखबारों का भी उल्लेख किया।
दिनांक29/9/2023 से 2अक्टुबर तक गांधी जयंती परअजीम प्रेमजी फाउंडेशन एवं बैंकर्स क्लब (रिटायर्ड) रायगढ़ एवं इफ्टा, रायगढ़ के संयुक्त प्रयास से होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला और अधिक से अधिक हिस्सेदारी की अपील की। कार्यक्रम का संचालन श्री प्रमोद सराफ ने किया। उक्त कार्यक्रम में विभिन्न बैंकों के रिटायर्ड साथी, शिक्षाविद एवं समाज के अन्य प्रबुद्ध नागरिकों ने हिस्सा लिया।अंत में श्री एन.आर.मिश्रा ने आभार व्यक्त किया और अनंत चतुर्दशी ,भारत रत्न लता मंगेशकर जयंती और ईद मिलादुन्नबी की बधाई दी।