Blog

जिला अधिवक्ता संघ रायगढ़ के चुनाव का रास्ता साफ,पूर्व अध्यक्ष को वापस लेनी पड़ी अपील!

रायगढ़जिला अधिवक्ता संघ रायगढ़ का होने वाला चुनाव स्थगित कर दिया गया था, जिसका रास्ता अब साफ हो गया है. अर्थात यह कि आने वाले कुछ ही दिनों में जिला अधिवक्ता संघ रायगढ़ के चुनाव की तिथि भी घोषित हो जाएगी.
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला अधिवक्ता संघ के प्रशासक सीनियर अधिवक्ता सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पूर्व अध्यक्ष सीनियर अधिवक्ता रमेश शर्मा ने आम सभा में अपने खिलाफ आए अविश्वास प्रस्ताव की अपील राज्य अधिवक्ता संघ के समक्ष की थी. अपील प्रकरण लंबित होने के कारण रायगढ़ अधिवक्ता संघ का चुनाव स्थगित कर दिया गया था, पूर्व अध्यक्ष की अपील पर राज्य अधिवक्ता संघ के समक्ष 4 अक्टूबर को सुनवाई होनी थी. सुनवाई के दौरान यह पाया गया कि पूर्व अध्यक्ष की ओर से प्रस्तुत की गई अपील निर्धारित फॉर्मेट में नहीं होने के कारण निरस्त करने योग्य है , इस बात का अंदेशा होने पर आपीलार्थी पूर्व अध्यक्ष की ओर से अपील को वापस ले लिया गया.
हाई कोर्ट में पहले ही खारिज हो चुकी है अपील
रायगढ़ अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष रमेश शर्मा ने छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट में भी अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ अपील प्रस्तुत की थी,जहाँ हाई कोर्ट ने कहा कि यह अपील राज्य अधिवक्ता संघ में की जानी थी. इस आधार पर हाई कोर्ट में अपील निरस्त हो गई थी. अब राज्य अधिवक्ता संघ ने भी , सही अपील आवेदन सही फॉर्मेट में नहीं होने का हवाला देते हुए यह कहा कि या तो आप अपील को स्वामेव ही वापस लीजिए, अथवा हम इसे खारिज करेंगे, ऐसी स्थिति बनने पर अपील आवेदन वापस ले लिया गया.
आखिर कैसे भंग हो गई थी जिला अधिवक्ता संघ रायगढ़ की निर्वाचित बॉडी
जब मुखिया डूबता है,तो पूरी टीम को ही डूबना पड़ता है,कुछ ऐसी ही स्थिति जिलाअधिवक्ता संघ रायगढ़ में देखने को मिली थी, यहां अधिवक्ता सदस्यों खासतौर पर कोषा अध्यक्ष शकुंतला चौहान की ओर से अध्यक्ष और सचिव पर आर्थिक अनियमितता का बड़ा आरोप लगाया गया था, साथ ही यह आरोप भी लगा था कि अधिवक्ता संघ की ओर से कोई रचनात्मक कार्य नहीं किये जा रहे हैं. इसके बाद सामान्य सभा में अधिवक्ता सदस्यों की ओर से अविश्वास प्रस्ताव लाया गया जो पारित भी हो गया. ऐसी स्थिति में अध्यक्ष और सचिव सहित जिला अधिवक्ता संघ की पूरी निर्वाचित बॉडी भंग हो गई थी. जिला अधिवक्ता संघ के कार्यों सहित अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के 3 महीने के भीतर चुनाव संपन्न कराने के प्रावधान को देखते हुए सर्व सम्मति से सीनियर अधिवक्ता सत्येंद्र कुमार सिंह को प्रशासक नियुक्त कर दिया गया था, तब से लेकर वर्तमान में भी जिला अधिवक्ता संघ का संचालन सीनियर अधिवक्ता सत्येंद्र कुमार सिंह की ओर से किया जा रहा है.
क्या कहते हैं-रायगढ़ अधिवक्ता संघ के प्रशासक सत्येंद्र कुमार सिंह
इस संबंध में रायगढ़ अधिवक्ता संघ के प्रशासक सीनियर अधिवक्ता सत्येंद्र कुमार सिंह ने मीडिया से कहा कि जिला अधिवक्ता संघ रायगढ़ के निर्वाचन की तिथि अब शीघ्र ही घोषित की जाएगी,निर्वाचन की घोषणा होने के बाद अपील का प्रकरण लंबित रहने के कारण चुनाव की प्रक्रिया में विराम लग गया था, जो आज समाप्त हो गया है,अब शीघ्र ही चुनाव की तिथि घोषित कर दी जाएगी इसके लिए सभी औपचारिकताओं को पूर्ण किया जा रहा है..!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!