BREAKING : कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की देर रात बैठक खत्म,सैलजा ने कहां~इस तारीख की मीटिंग के बाद”बैठक में बाबा साहब की अनुपस्थिती के दौरान…मीटिंग में शामिल कांग्रेस के कद्दावर नेताओं ने क्या-कहा- देखिए अंदर की वीडियो.🎥 में!
कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक देर रात खत्म
रायगढ़।कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन में देर रात तक चली स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक खत्म हो गई है. बैठक को लेकर प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने कहा कि लगभग सभी सीटों को लेकर चर्चा हुई है. हमने तो फैसला ले लिया है अब यहां से लिस्ट भेजा जाएगा. 12 तारीख को सीईसी की बैठक है।सीईसी की बैठक में प्रत्याशियों का नाम फाइनल किया जाएगा. सीईसी की बैठक से ही तय होगा कि कितने लोगों का नाम जारी किया जाएगा. प्रदेश से सभी प्रत्याशियों का नाम तय कर लिया गया है!
इसके साथ ही कुमारी शैलजा ने मीडिया से कहा कि पहले चरण या दूसरे चरण के प्रत्याशियों के नाम एक साथ आएगा या अलग-अलग ये कहा नहीं जा सकता. ये भी सीईसी से ही तय होगा. बता दें कि इस कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में
प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, सीएम भूपेश बघेल, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव और प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज मौजूद थे. वहीं कमेटी के अध्यक्ष अजय माकन और सदस्य नीटा डिसूजा, हनुमंत ऑनलाइन जुड़ें हुए थे..!
छत्तीसगढ़ की छोटी बड़ी खबरों के लिए संपर्क… हमारा मोबाइल नंबर 98279-50350