रायगढ़

अघोर गुरु ट्रस्ट बनोरा में की गई 70 मरीजों की  निः शुल्क नेत्र जांच…

अगला शिविर 12 मई 2024 रविवार को होगा आयोजित
रायगढ़:मानव सेवा हेतु समर्पित अघोर गुरु पीठ ट्रस्ट बनोरा के तहत अघोरेश्वर भगवान राम प्राथमिक उपचार केंद्र विगत  28 अप्रैल रविवार को आयोजित नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर में 70 मरीजों का नेत्र जाँच का लाभ मिला यह जांच डां. आर. के. अग्रवाल द्वारा की गई। प्रबंधन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अगला नेत्र जांच का आयोजन 12 मई रविवार को होगा। इस जांच शिविर में 13 मरीजों को निशुल्क चश्मा वितरण किया गया वही  36 मरीज़ों का चश्मा उनके नंबर के अनुसार निर्मित होने के लिए भेजा गया। जिसे अगले नेत्र शिविर में वितरित किया जाएगा।वही 45 मरीजों को नेत्र सम्बन्धित ड्राप दिया गया। जांच के दौरान  8 मरीजों में मोतियाबिंद के लक्षण मिले उन्हे उचित परामर्श दिया गया। ये मरीज बनोरा, महापल्ली, बेलेरिया, खैरपाली,डूमरपाली, जामगांव,कोलईबहाल,पंडरीपानी,लोईग, शकरबोगा,बेलेरिया, भोजपल्ली, पतरापाली, बरधरा,बादिमाल, बेहरापाली, रायगढ़ ,भोजपल्ली,  ,कोयलंगा, रेमाता,कोतरलिया,गोपालपुर ,जामगांव,जुनाडीहि, एकताल,से आए थे। हर महीने में दो बार आयोजित होने वाले नेत्र जांच शिविर के जरिए ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाली साधन विहीन जनता को लाभ मिलता है। पूज्य पाद बाबा प्रियदर्शी राम जी का जीवन पीड़ित मानव की सेवा के लिए समर्पित है। ग्रामीण क्षेत्र में निवास रत साधन विहीन जनता को जीवन की मूलभूत आवश्यकता चिकित्सा एवं शिक्षा के लिए यह ट्रस्ट सदैव प्रयास रत रहता है।  आश्रम की मानव सेवा गतिविधियों में नशा विरोधी उन्मूलन खर्चीली शादी को रोकने आश्रम पद्धति से विवाह खेती किसानी को प्रोत्सान महिला सशक्तिकरण की दिशा में लगातार दिए जाने वाले प्रोत्साहन शामिल है इस वजह से ग्रामीण क्षेत्र की जनता के जीवन मे आमूल परिवर्तन नजर आ रहा है।बाबा प्रियदर्शी से प्रेरणा पाकर क्षेत्र वासी राष्ट्र निर्माण में अपना अहम योगदान दे रहे है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!