रायगढ़

रायगढ़ सिन्धी समाज के तत्वाधान में एक्युप्रेशर रिसर्च ट्रेनिंग व ट्रीटमेंट संस्थान, जोधपुर (राजस्थान) के विशेषज्ञ द्वारा एक्युप्रेशर…

इस शिविर का अवश्य लाभ ले।

वाईब्रेशन, सुजोक, नेचुरल, चिकित्सा शिविर
👇👇👇👇
शिविर दिनांक
गुरूवार, 23 मई से बुधवार, 29 मई 2024 तक
🌠शिविर स्थल🌠
👇👇👇👇

सिंन्धु भवन, चक्रधर नगर, सिन्धी कॉलोनी, रायगढ़
👇👇👇👇
🌠शिविर समय🌠
सुबह 8.30 बजे से 12.30 बजे तक व शाम 4.00 बजे से 8.00 बजे तक
👇👇👇👇
टिप : प्रत्येक मरीज को हर रोज 15 से 20 मिनट इलाज किया जायेगा.
👇👇👇👇
इस एक्युप्रेशर शिविर की 7 दिन की रजिस्ट्रेशन फीस मात्र 100/- (ईलाज फ्री) एक बार लगेगी।
👇👇👇👇
बिना औषधी इन रोगों का उपचार किया जायेगा
👇👇👇👇
+ घुटनो का दर्द

+ मोटापा

* ब्लडप्रेशर

+ शुगर

+ गैस, कब्ज

+ सरवाइकल दर्द

+ कमर दर्द

+ जोड़ो का दर्द

* पुराना सरदर्द

* साईटिका

* आँख

* कान

* नाक

* गले का रोग

* वेरिकोज वेन्स

* लकवा (पॅरालायसिस)

+ मस्सा बवासीर

* मानसिक तनाव

+ डिप्रेशन

+ हाथ पैरो में झूनझूनी होना

इस शिविर का अवश्य लाभ ले।
👇👇👇👇👇

आदि अनेक रोगों का इलाज बिना दवाई के द्वारा एक्यूप्रेशर सुजोक एवं वाईब्रेशन थैरेपी से किया जायेगा ।
👇👇👇👇👇👇
रजिस्ट्रेशन एवं अधिक जानकारी के लिए कृपया संपर्क करे
👇👇👇👇👇👇
यह शिविर सभी समाज के लोगो के लिए रखा गया है। आप सभी नगर वासी इस थैरेपी का जरूर लाभ लें।

👇👇👇👇

जय झूलेलाल 

स्वस्थ शरीर ,स्वस्थ मन
पहला सुख निरोगी काया
👇👇👇👇👇
सिंधी समाज रायगढ़ के तत्वाधान में राजस्थान के चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा एक्यूप्रेशर चिकित्सा प्रणाली से, बिना किसी औषधि/दवाई के, कई प्रकार के रोगों के उपचार हेतु सात दिवसीय चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है,उपचार किये जाने वाले रोगो में घुटनों का दर्द, मोटापा,ब्लड प्रेशर, शुगर, गैस कब्ज, सर्वाइकल दर्द,कमर दर्द, जोड़ों का दर्द, पुराना सिरदर्द, साईटिका,आँख कान नाक गले का दर्द, लकवा, मस्सा बवासीर,मानसिक तनाव, डिप्रेशन,हाथ पैर की झुनझुनी आदि हैं।चिकित्सा शिविर की विस्तृत जानकारी के लिए कृपया पम्पलेट देख लें,
  👇👇👇👇👇
रायगढ़ सिंधी समाज की सभी से करबद्ध अपील की जाती है कि यह जानकारी सभी से साझा करें, जिससे अधिकाधिक जरुरतमंद इस चिकित्सा शिविर से लाभान्वित हो सकें I आपके एक छोटे से प्रयास से कोई तकलीफ ग्रस्त शिविर तक पहुंचे, यह भी किसी पुण्य से कम नहीं होगा!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!