बरसात से पहले”निगम आयुक्त ने किया जल भराव क्षेत्र का निरीक्षण…देखिए वीडियो
बरसात पूर्व समय पर नाला सफाई करने और पानी निकासी पर ध्यान देने के दिए गए निर्देश
रायगढ़।बुधवार की सुबह निगम कमिश्नर सुनील कुमार चंद्रवंशी ने शहर के जल भराव क्षेत्र का निरीक्षण किया।इस दौरान पानी निकासी नालों से बेहतर हो इसके लिए नालों में जमे मालवा को निकालने और बरसात के पुर्व नाला सफाई कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
सबसे पहले मोहदा पारा नाले का निरीक्षण किया गया। इस दौरान मोहल्ले वासियों से भी कमिश्नर चंद्रवंशी ने चर्चा की। मोहल्ले वासियों ने बताया कि प्लाटिंग होने और नाला से पानी निकासी बाधित होने के कारण बरसात के दिनों में जल भराव की स्थिति निर्मित होती है। इस दौरान उन्होंने पानी निकासी की समस्या का समाधान करने की मांग की।
इसपर कमिश्नर चंद्रवंशी ने स्वास्थ्य एवं भवन विभाग के अधिकारियों को कार्रवाई करने के निर्देश दिए।इसी तरह मिट्ठूमुड़ा तालाब का निरीक्षण किया गया।यहां से भी पानी निकासी बेहतर हो इसके लिए कार्य करने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिए गए।इसके बाद कबीर चौक स्थित सामुदायिक भवन का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान पाइपलाइन चेंबर का निर्माण शीघ्रता से करने के निर्देश दिए गए। इसी तरह नवापारा, गांधीनगर नाला का निरीक्षण किया गया। इस दौरान नवापारा नाली की सफाई छोटी पोकलेन से करने और आवश्यकता होने पर नाले के उसपार स्थित बाउंड्रीवॉल को तोड़कर नाला सफाई कराने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
इसीतरह ओवर ब्रिज के नीचे ठेला गुमटी लगाने वालों को व्यवस्थित करने और जूटमिल मुख्य सड़क डिवाइडर का सौंदर्यीकरण करने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान कई सफाई कर्मी बिना ड्रेस के मिले। इस पर कमिश्नर चंद्रवंशी ने सफाई कर्मियों के ड्रेस पर ध्यान देने और ड्रेस पहन कर नहीं रहने वालों को अनुपस्थित करने के निर्देश सभी सफाई दरोगा को दिए गए। निरीक्षण के दौरान सहायक अभियंता सूरज देवांगन एवं निगम स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे…