रायगढ़

Video/@तेंदुए की खाल मामले में जांच धीरे~धीरे आगे बढ़ रही है~क्या कहती है~लीला पटेल


फरार आकाश वर्मा की पतासाजी हुई तेज….

रायगढ़।विगत दिनों कोतरा रोड़ के आवासीय क्षेत्र में घटित एक चर्चित घटना जहां शर्मा गली निवासी व्यवसायी आकाश वर्मा के घर में दबिश देकर वन अमले ने दो मई 2024 को एक तेंदुए का खाल,पिस्टल और कारतूस का खाली खोखा बरामद किया था। बताया जा रहा है-कि जिनके यहां से तेंदुए की खाल बरामद हुई थी,वह व्यक्ति अब तक फरार बताया जा रहा है।

वन विभाग द्वारा उसे नोटिस भेजकर जवाब मांग रहा है। परंतु दो नोटिस दिए जाने के बाद भी  न तो जवाब दे रहा है,न ही विभाग के कार्यालय आकर अपना पक्ष रख था है।

इस संबंधित मामले को लेकर जब हमारी टीम ने वन परिक्षेत्राधिकारी लीला पटेल से बात कि तो उनका कहना था कि आकाश वर्मा के घर से तेंदुए की खाल तथा जप्त समाग्रियों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।

जिससे यह पता चल जाएगा कि जप्त तेंदुए की खाल की उम्र और अवस्था कैसी है? श्रीमती पटेल की माने तो उक्त मामले में आकाश वर्मा के परिजनों का बयान दर्ज किया जा चुका है। वही अबतक फरार आकाश वर्मा को दो नोटिस भेजा गया है।

उनसे अबतक  दोनो का जवाब नही दिया है। वही दो नोटिस जारी किए जाने के बाद एक और अंतिम नोटिस भेज कर रिमांड में लेने की प्रकिया प्रारंभ की जाएगी।

फिलहाल उक्त घटना की जांच हमारी तरफ से जारी है। आगे हम सीटी कोतवाली पुलिस की मदद से फरार आकाश वर्मा के घर अंतिम बार नोटिस लगा रहे हैं। इसके बाद पुलिस की सहायता से फरार व्यक्ति को खोज कर रिमांड पर लिया जाएगा…!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!