सारंगढ़

मुरझाए चेहरे खिल उठे…SP पुष्कर शर्मा ने 61 गुम मोबाईल रिकवर कर उनके स्वामी को लौटाए…

सारंगढ-बिलाईगढ पुलिस और साइबर सेल की मेहनत..रंग लाई 

सारंगढ-बिलाईगढ-और क्राईम
————————————-
सारंगढ-बिलाईगढ पुलिस द्वारा गुम मोबाईल कुल 61 नग किमत लगभग 12 लाख रुपये की रिकवर कर उनके स्वामियों को सारंगढ़ पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा द्वारा वितरित किया गया..

सारंगढ-बिलाईगढ- CEIR Portal (Central Equipment Identity Register) का प्रारभ वर्ष 2023 में दूरसंचार विभाग (DEPARTMENT OF TELECOMMUNICATIONS) द्वारा गुम / चोरी हुए मोबाईल का पता लगाने हेतु किया गया है।जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा द्वारा विशेष अभियान चलाकर सभी थाना / चौकी प्रभारियों को गुम मोबाईल रिकवर करने हेतू निर्देशित किया गया था।

जो थानों के सीसीटीएनएस ऑपरेटर एवं थाना स्टाफ द्वारा गुम हुए मोबाईल को साइबर सेल सारंगढ-बिलाईगढ़ के सहयोग से विभिन्न स्थानों से पतासाजी कर कुल 61 नग मोबाईल किमती लगभग 12 लाख रु को बरामद कर उनके स्वामियों को पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा द्वारा वितरित किया गया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!