न्यूज़ मिर्ची..राजनीतिक महापौर में चल सकता है~जाति फैक्टर”और दौड़ में कौन-कौन शामिल~बीती रात राजधानी से मेरे व्हाट्सएप में मैसेज~देखिए अंदर…

छोटी-बडी खबरों के लिए संपर्ककरें..98279~50350

रायगढ़ से संतोष पुरूषवानी
कांग्रेस अगर पूर्व महापौर को टिकट देती है-तो भाजपा में चलेगा जाती फैक्टर का जादू…
डॉक्टर्स शिंदे,राकेश रात्रे,प्रदीप श्रृंगी,अभिलाष कुछवाहा,और रज्जू संजू… इसके अलावा चौहान समाज से सिंगल नाम
शांत बैठने वाले युवा भाजपा नेता गौतम की चली तो नरेश गोरख…
महापौर के लिए पढ़े लिखे होने की जरूरत…
जीवर्धन चौहान के लिए रायगढ़ का चौहान समाज पहुंचा~राजधानी उनके द्वारा सिंगल नाम दिया गया!
बीती रात 11: 47 में महापौर के नाम के लिए मैसेज आया…

अभिलाष कछुवाहा साफछबि का युवा नेता तथा कई मुद्दों में भाजपा के साथ हर विपक्ष कि लड़ाई में सक्रिय…
स्टेशन चौके के युवा नेता हर समाज से राम~राम दुआ सलाम करने वाले कुलदीप नर्सिंग अगर निर्दलीय महापौर चुनाव मैदान में उतरते हैं, तो दोनों पार्टियों में खलबली मच सकती है!
बाकी बचे पार्षदों के नामों की जल्द घोषणा!
संभावित..नामों पर एक नजर
राजनीतिक सूत्रों के हवाले के मुताबिक,रंजू संजू अपने वार्ड में दूसरे के लिए मांगी टिकट,नधवा मिरी,अनिल यादव और नरेंद्र ठेठवार तथा अयूब अली, इसके अलावा शहर मंडल वार्ड क्रमांक वार्ड नंबर 3 से नया नाम…

हम बात कर रहे हैं~वार्ड नंबर 12 की..कई सालों से कांग्रेस अपना कब्जा जमाई बैठी है..!
वार्ड नंबर 17 से अयूब अली
वार्ड नंबर (33) रज्जू संजू के वार्ड का इसलिए पार्षद का टिकट रोका गया है-की महापौर के लिए उनका भी लिस्ट में नाम शामिल, अगर उनको पार्षद की टिकट दी जाएगी,तो उनका भी नाम महापौर से कट जाएगा!
वार्ड नंबर (37) महापौर के लिए नधवा मिरी भी रेस में शामिल है~इसीलिए इस वार्ड की टिकट पार्षद के लिए रोकि गई है!
वार्ड नंबर (12) अभी तक टिकट पार्षद के लिए ओपन नहीं की गई है,क्योंकि जयंत ठेठवार को उसे वार्ड से हिलाने वाला कोई तो हो सकता है~भाजपा ऐसा सोच रही है~इसके लिए दो नाम भाजपा के पास आए हैं~पहला अनिल यादव और नरेंद्र ठेठवार…में से कोई एक
इसके अलावा हम बात कर रहे हैं~वार्ड क्रमांक 19 की भाजपा चाह रही है~पहले कांग्रेस प्रत्याशी मैदान में उतरे उसके बाद ही एक नाम बंद पिटारे से बाहर निकालेंगे!
अगर कांग्रेस शालू अग्रवाल को टिकट देती है~तो भाजपा प्रत्याशी चेंज करेगी…इसके अलावा कांग्रेस आशीष शर्मा को टिकट देगी तो पुराने खिलाड़ी को मैदान में उतारा जाएगा!
