राजनीति
यहां के मुख्यमंत्री”24 साल तक सरकार में बने रहने के बाद अपना इस्तीफ़ा राज्यपाल को सौंप दिया है..!
रायगढ़ शहर व जिले की छोटी बड़ी खबरों के लिए संपर्क करें..98279-50350
((Aaa)) agency
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने 24 साल तक सरकार में बने रहने के बाद अपना इस्तीफ़ा राज्यपाल को सौंप दिया है.
ओडिशा विधानसभा चुनाव में बीजू जनता दल भारतीय जनता पार्टी से हार गई है.
राज्य की 147 विधानसभा सीटों में से 78 बीजेपी को, 51 बीजेडी और 14 कांग्रेस को मिली. इसके अलावा सीपीआईएम को एक और तीन निर्दलीयों को भी विजय मिली.
नवीन पटनायक ने ट्वीट किया, “मुझे लगातार सेवा का मौका देने के लिए मैं ओडिशा की साढ़े चार करोड़ जनता का आभारी हूं. मैं माननीय राज्यपाल रघुबर दास से मिला और उन्हें मुख्यमंत्री के तौर पर अपना इस्तीफ़ा सौंपा. मैं ओडिशा के लोगों की सेवा के लिए आगे भी प्रतिबद्ध रहूंगा.”