Blog

राजनीति:भाजपा के गढ़ को क्या भेद पाएगी कांग्रेस~मतदाता आज करेंगे फैसला~आगे पढ़िए न्यूज़

रायगढ़ शहर बस जिले की छोटी बड़ी खबरों के लिए संपर्ककरें..98279-50350

रायगढ़।राजधानी रायपुर दक्षिण विस उप चुनाव….

भाजपा का गढ़ रहे रायपुर दक्षिण विधानसभा को आकाश शर्मा के जरिए कांग्रेस भेदने का प्रयास कर रही…..

वोटिंग शुरू….सालों से नहीं बल्कि दशकों के बृजमोहन अग्रवाल की बदौलत भाजपा का गढ़ रहे रायपुर दक्षिण विधानसभा को आकाश शर्मा के जरिए कांग्रेस भेदने का प्रयास कर रही है. क्या कांग्रेस की कवायद सफल साबित होगी, इसका फैसला आज क्षेत्र की पौने तीन लाख मतदाता अपने मताधिकार के जरिए कर रहे हैं.

क्षेत्र के मतदान केंद्रों में सूरज निकलने से पहले ही मतदान कर्मियों की हलचल शुरू हो चुकी थी, लेकिन वास्तविक कार्रवाई सुबह 7 बजे से शुरू हुई, जब मतदाताओं ने अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करना शुरू किया. आंकड़ों में बात करें तो क्षेत्र की 2 लाख 71 हजार 169 मतदाता, जिनमें 1 लाख 33 हजार 800 पुरुष और 1 लाख 37 हजार 317 महिला मतदाताओं के साथ 52 तृतीय लिंग मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

भाजपा और कांग्रेस में सीधी टक्कर

रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में कहने को तो 30 उम्मीदवार अपना दांव आजमा रहे हैं, लेकिन मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच ही है. भाजपा ने जहां रायपुर के महापौर रह चुके वरिष्ठ नेता सुनील सोनी पर भरोसा जताया है,

तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने युवा नेता के तौर पर एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके आकाश शर्मा पर दांव लगाया है.भाजपा जहां बृजमोहन अग्रवाल की प्रतिष्ठा के साथ-साथ अपने परंपरागत वोटरों पर नजरें जमाए हुए है. वहीं कांग्रेस युवा नेता आकाश शर्मा के जरिए जातिगत कार्ड खेलते हुए भाजपा को मात देना चाहती है...

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!